Ola की Electric Bike में क्या कुछ है खास। (सौ. Ola)
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली बाइक Ola Roadster X की डिलीवरी शुरू करते ही ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में सीधे 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। हालांकि यह ऑफर केवल पहले 5,000 खरीदारों के लिए मान्य रहेगा। इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहकों को तीन जबरदस्त लाभ मिलेंगे— बैटरी की मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी, MoveOS+ की फ्री मेंबरशिप और फ्री एसेंशियल केयर सर्विस।
इस सर्विस के तहत 18-पॉइंट इंस्पेक्शन शामिल है जिसमें ब्रेक, टायर, एक्सल सहित बाइक की सेफ्टी और परफॉर्मेंस की गहन जांच की जाएगी। ग्राहकों को असली पार्ट्स और प्रोफेशनल मेंटेनेंस की गारंटी भी मिलेगी। Roadster X का निर्माण ओला की फ्यूचरफैक्ट्री में किया गया है और ग्राहक इसे नजदीकी डीलरशिप पर टेस्ट राइड कर सकते हैं।
2025 Kawasaki Versys-X 300: अब नए अंदाज़ में, कम कीमत पर रोमांचक राइडिंग अनुभव
Ola Roadster X तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। हर मॉडल में 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके अलावा 18 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। बाइक में 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है।
Ola की यह बाइक 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी विकल्पों में आती है। सभी वेरिएंट्स में 7 kW मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। बैटरी के अनुसार रेंज क्रमश: 140 किमी, 196 किमी और 252 किमी तक जाती है। यह बाइक मात्र 3.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है। कीमत की बात करें तो यह बाइक ₹1 लाख से शुरू होकर ₹1.4 लाख तक जाती है।