ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला ने जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बनायी है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के लॉन्च कर सकती है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के लिए मशहूर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को तमिलनाडु में कंपनी की फ्यूचर फैक्टरी में एक इवेंट में इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने पहले से ही बाजार में धूम मचा कर रखी हुई है।
ओला इलेक्ट्रिक S1X, S1 Air और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की देश में सबसे ज्यादा सेल्स होती है।
ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक रूप से इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की बात को स्वीकारा है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि कंपनी इस साल से इस ईबाइक की सेल्स करेगी या नहीं। पिछले महीने ही ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की सेलिंग शुरू करने जा रही है।
आपको बता दें कि भारत में पहले से उपलब्ध कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स से इस गाड़ी की सीधी टक्कर हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के आधार पर ये गाड़ी Tork Kratos R और Revolt RV400 को चुनौती दे सकती है।
आपको बता दें कि ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ जानकारी शेयर की है। एक्स पर शेयर किए गए टीजर में ये इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल-पॉड LED हेडलैम्प के साथ नजर आ रही है। इस गाड़ी के आमने सामने KTM के जैसे स्लिम टर्न इंडिकेटर दिए गए है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी डिवेलप करने का प्रयास भी तेज कर दिया है।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए तामिलनाडु में एक फैक्ट्री भी लगाने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 46 प्रतिशत तक हो चुकी है।