ओला एस 1 (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला इलेक्ट्रिक का बोलबोला हुआ करता था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण कंपनी को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसी सिलसिले में ओला इलेक्ट्रिक ने गुरूवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एस1 रेंज के लिए लिमिटेड पीरियड के लिए होली फ्लैश सेल का ऐलान किया है।
कंपनी ने बयान में कहा है कि इस सेल के अंतर्गत ग्राहक एस1 एयर पर 26,750 रुपये और एस1 एक्स+ यानी जेन-2 पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इन मॉडल की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है। ये होली फ्लैश सेल 13 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी।
कंपनी अपनी एस1 रेंज के बाकी स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है, जिसमें एस1 जेन-3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं। एस1 जेन-2 और जेन-3, दोनों के साथ, कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये यानी त्योहारी छूट के बाद तक के सभी प्राइस पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह 10,500 रुपये तक का प्रॉफिट भी दे रही है। एस1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये कीमत के 1 साल के फ्री मूव ओएस+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। जेन-3 पोर्टफोलियो में प्रमुख एस1 प्रो+ 5.3 किलो वाट घंटा और 4 किलो वाट घंटा शामिल हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इन गाड़ीयों की कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है। 4 किलो वाट घंटा और 3 किलो वाट घंटा बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध एस1 प्रो की कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है। एस1 X रेंज की कीमत 2 किलो वाट घंटा के लिए 89,999 रुपये, 3 किलो वाट घंटा के लिए 1,02,999 रुपये और 4 किलो वाट घंटा के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि एस1 X+ 4 किलो वाट घंटा बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)