Nissan Tekton India में लॉन्च। (सौ. Nissan)
Nissan Tekton India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लंबे अंतराल के बाद निसान एक बार फिर सुर्खियों में है। Nissan Magnite की सफलता के बाद कंपनी ने अब अपने नए C-SUV सेगमेंट की गाड़ी Nissan Tekton का अनावरण किया है। यह मॉडल कंपनी की लाइनअप में मैग्नाइट के ऊपर स्थित होगा और Q2 2026 तक भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
निसान ने फिलहाल Nissan Tekton के डिजाइन को ही प्रदर्शित किया है। कंपनी के अनुसार, इसका डिजाइन निसान की फ्लैगशिप SUV Nissan Patrol से प्रेरित है। फ्रंट में फ्लैट बोनट और हॉरिजॉन्टल LED लाइट बार इसे दमदार लुक देते हैं। बंपर का डिजाइन काफी बोल्ड है, वहीं बोनट पर बड़े अक्षरों में ‘TEKTON’ लिखा गया है, जो इसे Land Rover SUV की तरह प्रीमियम फील देता है।
साइड प्रोफाइल में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अप राइट स्टांस और पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल इसे आधुनिक और आक्रामक बनाते हैं। पीछे की ओर Patrol जैसी टेललैंप डिजाइन के साथ एक मजबूत और ग्लोबल अपील देखने को मिलती है।
कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन्स और इंजन विकल्पों की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि यह SUV नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल, और हाइब्रिड इंजन ऑप्शंस के साथ पेश की जा सकती है। इसकी पोजिशनिंग को देखते हुए, यह SUV बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।
ये भी पढ़े: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का नया युग, अब पेट्रोल कारों जितनी होगी EV की कीमत
निसान ने अभी इंटीरियर डिजाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, Tekton का केबिन एक मिनिमलिस्टिक और टेक-फ्रेंडली अप्रोच के साथ तैयार किया गया है। कंपनी इसमें प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल, बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स देने की योजना में है।
Nissan Tekton के साथ कंपनी भारत में अपनी वापसी को और मजबूत करना चाहती है। जहां Magnite ने बजट सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं Tekton मिड-साइज SUV मार्केट में ब्रांड की पकड़ को बढ़ाएगी। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो Nissan Tekton निसान के लिए भारत में एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है।