Nissan Gravite (So. Nissan)
Nissan 7 Seater MPV: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान भारतीय बाजार में एक नई शुरुआत की तैयारी कर रही है। साल 2026 में निसान अपने कई नए प्रोडक्ट्स उतारने वाली है, जिनमें सबसे पहला नाम Nissan Gravite का होगा। यह एक सात-सीटर एमपीवी होगी, जिसे कंपनी भारत में अपने नए पोर्टफोलियो की शुरुआत के तौर पर लॉन्च करने जा रही है। खास बात यह है कि Nissan Gravite के नाम और लॉन्च की पुष्टि, निसान टेक्टन SUV की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद की गई है।
निसान ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म किया है कि Nissan Gravite को जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च की सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि लॉन्च से कुछ समय पहले या उसी के आसपास इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। कीमत के मामले में यह एमपीवी Renault Triber के आसपास रखी जा सकती है, जिससे यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक किफायती विकल्प बन सकती है।
कंपनी की ओर से यह भी साफ किया गया है कि Nissan Gravite की बिक्री मार्च 2026 से शुरू होगी। हालांकि, बिक्री की फाइनल डेट अभी घोषित नहीं की गई है। आने वाले समय में निसान इस एमपीवी को लेकर और भी जानकारियां साझा कर सकती है।
Nissan Gravite को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो फिलहाल Renault Triber में इस्तेमाल हो रहा है। ट्राइबर भारत की सबसे किफायती सात-सीटर एमपीवी मानी जाती है। टीजर में दिखी झलक के अनुसार, Gravite का डिजाइन काफी हद तक ट्राइबर से मिलता-जुलता होगा। इसमें शार्प हेडलाइट क्लस्टर, प्रोजेक्टर यूनिट, एलईडी टेललाइट्स और हेडलाइट्स को जोड़ने वाली चौड़ी एलईडी DRL देखने को मिल सकती है। साथ ही, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: GRAP स्टेज-4 लागू, अब किन गाड़ियों पर लगा बैन और किसे नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल?
Nissan Gravite के इंटीरियर को प्रीमियम टच देने की तैयारी है। इसमें तीन-रो सीटिंग लेआउट, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और फैमिली-फ्रेंडली केबिन स्पेस मिलने की संभावना है। केबिन लेआउट काफी हद तक Renault Triber जैसा हो सकता है।
इंजन की बात करें तो Nissan Gravite में 1.0 लीटर का तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो Renault Triber में मिलता है। यह इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। साथ ही, डीलर-लेवल पर CNG किट का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जा सकता है।