New Traffic Rule में क्या होगा। (सौ. Freepik)
भारत सरकार ने सड़क सुरक्षा को सख्त बनाने और ट्रैफिक नियमों के पालन को अनिवार्य करने के लिए 2025 से कई नए नियम लागू कर दिए हैं। अब अगर आप ड्राइविंग के दौरान जरा सी भी चूक करते हैं, तो न केवल भारी जुर्माना देना पड़ेगा, बल्कि जेल की सजा भी हो सकती है।
नए नियमों के अनुसार अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो उसके माता-पिता या अभिभावक पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है। वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा और नाबालिग को 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा।
यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो पहली बार में ₹10,000 जुर्माना या 6 महीने की जेल और दूसरी बार पर ₹15,000 जुर्माना व 2 साल की सजा का प्रावधान है।
पहले रेड लाइट जंप करने पर केवल ₹500 का चालान लगता था, अब यह बढ़ाकर ₹5,000 कर दिया गया है।
तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर ₹5,000 और ट्रक या अन्य व्यावसायिक वाहनों में तय सीमा से अधिक माल ले जाने पर ₹20,000 से अधिक का चालान लगेगा।
बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर ₹5,000 का जुर्माना देना होगा। हालांकि DigiLocker या mParivahan ऐप पर मौजूद डिजिटल लाइसेंस मान्य होगा। वैध PUC सर्टिफिकेट नहीं होने पर ₹10,000 जुर्माना, 6 महीने की जेल और सामुदायिक सेवा का आदेश दिया जा सकता है।
Royal Enfield लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक हिमालयन, 2026 में हो सकती है लॉन्च — जानिए फीचर्स और डिटेल्स
कार में आगे या पीछे बैठा कोई भी व्यक्ति अगर सीट बेल्ट नहीं पहनता है तो ₹1,000 का चालान कटेगा। बाइक पर बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर भी ₹1,000 जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है।
ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर ₹5,000 तक का चालान लगाया जा सकता है क्योंकि यह दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह बन चुका है।