Photo - Twitter@Honda India
मुंबई: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नया होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर लॉन्च किया। जिसकी शुरुआती कीमत 78,920 रुपये एक्स-शोरूम और Honda Activa 125 H-Smart की एक्स-शोरूम कीमत 88,093 रुपये है. घरेलू बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला Suzuki, TVS, Yamaha और Hero जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। जानिए इस स्कूटर के बारे में….
कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्कूटर को इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट्स, सिल्वर ग्रैब रेल्स और अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स, मिक्स्ड मेटल फ्रंट एलॉय के साथ अंडरबोन फ्रेम पर बनाया है। 12 इंच और रियर में 10 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर का वजन 111 किलोग्राम है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 5.3-लीटर है।
होंडा का नया एक्टिवा स्कूटर बीएस-6 फेज-2 मानक का है। स्कूटर में 124cc का एयर कूल्ड इंजन है। जो 6,500rpm पर 8.18hp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है और अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर 50-60 किमी/प्रति लीटर की दूरी काटने में सक्षम है। इस स्कूटर में बेहतरीन राइडिंग और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है।
सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रॉलिक यूनिट है। कंपनी ने घरेलू बाजार में Honda Activa को 78,920 रुपये और इसके टॉप स्मार्ट मॉडल को 88,093 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की डिलीवरी जल्द शुरू होगी। होंडा के नए एक्टिवा 125 के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125, यामाहा फसिनो 125 और हीरो डेस्टिनी शामिल हैं।