Cars Sell in 2026 (So. AI)
Upcoming SUV in India with Great Offers: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अगले साल की शुरुआत में एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। 2026 के पहले कुछ महीनों में Kia, Mahindra, Tata Motors, Skoda, Renault और Nissan जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए मॉडल, फेसलिफ्ट वर्जन और अपग्रेडेड वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन अपकमिंग कारों में दमदार SUV, फैमिली MPV और प्रीमियम फीचर्स से लैस गाड़ियां शामिल हैं। आइए जानते हैं 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली इन खास कारों के बारे में विस्तार से।
किआ ने भारतीय बाजार में नई जनरेशन सेल्टोस को पेश कर दिया है, जो अब नए K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। दूसरी पीढ़ी की इस मिड-साइज SUV में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। साइज की बात करें तो यह पहले से 95 मिमी लंबी, 30 मिमी चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी 80 मिमी ज्यादा हो गया है।
नई सेल्टोस की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है। इसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.5-लीटर TGDI पेट्रोल इंजन मिलेंगे। इसकी कीमत का खुलासा 2 जनवरी को होगा, जबकि डिलीवरी जनवरी के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है।
रेनॉल्ट ने भारत में नई जनरेशन डस्टर के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह SUV 26 जनवरी, 2026 के आसपास पेश की जा सकती है। CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी इस SUV में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 154 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी इसके हाइब्रिड वेरिएंट पर भी काम कर रही है। डिजाइन में यह इंटरनेशनल मॉडल से मिलती-जुलती होगी, लेकिन भारत के हिसाब से कुछ बदलाव किए जाएंगे।
स्कोडा कुशाक को जनवरी 2026 में पहला मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिलने वाला है। इसमें नया फ्रंट डिजाइन, नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड रियर प्रोफाइल देखने को मिलेगा। केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स जोड़े जाएंगे। इंजन ऑप्शन पहले की तरह 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल ही रहेंगे।
महिंद्रा XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV7XO नाम से 5 जनवरी, 2026 को लॉन्च होगा। इसमें नया एक्सटीरियर, अपग्रेडेड इंटीरियर और ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा। मसाज सीट्स, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग इसे और प्रीमियम बनाएंगे। इंजन ऑप्शन में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल यूनिट दी जाएगी।
ये भी पढ़े: हेलमेट पहनना क्यों लगता है बोझ? इन 5 आसान तरीकों से मिलेगा पूरा आराम और पूरी सुरक्षा
निसान अपनी नई 7-सीटर ग्रेविटे एमपीवी के साथ कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। यह रेनॉल्ट ट्राइबर पर आधारित होगी और जनवरी 2026 में लॉन्च होगी। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 76 hp की पावर देगा।
टाटा मोटर्स जनवरी 2026 में पंच फेसलिफ्ट लॉन्च कर सकती है। इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड केबिन मिलेगा। इंजन ऑप्शन में 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG वेरिएंट पहले की तरह मौजूद रहेंगे।