Maserati Gran Turismo (सौ. सोशल मीडिया)
Maserati GranTurismo launched In India. इटैलियन लग्ज़री कार के निर्माता कंपनी Maserati ने भारतीय बाजार के अदंर सेकंड जेनरेशन GranTurismo कार को लॉन्च कर दिया है। ये कार दो दरवाजों के साथ 2+2 सीटिंग अरेंजमेंट वाली कूपे कार है। जिसकों कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। वहीं कार के मोडेना वेरिएंट की कीमत के बारे में बताए तो 2.72 करोड़ रुपये और टॉप-रेंज ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत 2.90 करोड़ रुपये की है। जो कई शानदार फीचर्स को साथ यूजर्स को अनोखा एक्सपीरिएंस देता है
कार के बारें में खास बात है कि कंपनी ने दोनों वेरिएंट में एक ही 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। लेकिन दोनों वेरिएंट के अदंर कंपनी ने इंजन को अलग ट्यूनिंग दी है, जो की साफ तौर पर पावर आउटपुट में देखने को मिलता है। साथ ही दोनों कार के अदंर कॉस्मेटिक और फीचर्स का अंतर देखने को मिलने वाला है। साथ ही कंपनी ने ऑल-इलेक्ट्रिक ग्रैनटूरिस्मो फोल्गोर को भी लॉन्च करने का ऐलान किया है। जो की अगले साल तक लॉन्च होने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़े: Boat स्मार्टवॉच से अब होगी पेमेंट, PIN के बिना पैसे होंगे ट्रांसफर
कीमत के ज्यादा होने के साथ ही टू-डोर कूपे कार कई लाजवाब फीचर्स से भरी है। दो दरवाजों वाली कार में आगे और पीछे कुल चार सीट है। इसके Modena वेरिएंट में इस्तेमाल किया गया V6 इंजन 490hp और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ये भी दावा कर रही है कि ये कार 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार में सक्षम है।
साथ ही Trofeo वेरिएंट में भी कंपनी यही फीचर्स दिए है। वेरिएंट में 550hp की पावर और 650Nm का टॉर्क जेनरेट है। इसमें 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.5 सेकंड लगते है। कार की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा की है। साथ ही दोनों मॉडलों में कंपनी ने फ्रंट में 20 इंच और पीछे ही तरफ 21 इंच का व्हील दिया है।
ये भी पढ़े: Brazil में बैन हुआ X, इस कमी के कारण माफी मांगते नजर आए Elon Musk
Modena वेरिएंट में 12.2 इंच का डिजिटल-डायल डिस्प्ले, 12.3 इंच का सेंट्रल इंफोटेंमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, टचस्क्रीन डिस्प्ले क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल क्लॉक और ऑप्शनल हेड-अप-डिस्प्ले की सुविधा है।
Trofeo वेरिएंट में 20 इंच और पीछे ही तरफ 21 इंच का व्हील, कार के केबिन को सजाने के लिए फाइबर एलिमेंट्स, ट्रोफियो वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम, अपहोल्स्ट्री भी काफी स्पोर्टी, BMW M8 और फेरारी रोमा भी है।