Maruti Suzuki Dzire में क्या है खास। (सौ. Maruti)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को बड़ी सफलता हाथ लगी है। परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑल-न्यू Maruti Suzuki Dzire को भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित किया है। इस रेटिंग के साथ नई डिजायर भारत की पहली सेडान बन गई है जिसे भारत एनसीएपी की ओर से यह सर्वोच्च सुरक्षा मान्यता प्राप्त हुई है।
भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट के तहत ही कंपनी की दूसरी लोकप्रिय कार नई बलेनो को 4-स्टार रेटिंग मिली है, जो मारुति के वाहनों की सेफ्टी अप्रोच में बड़ा बदलाव दर्शाती है।
नई Maruti Dzire को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT दोनों गियरबॉक्स मिलते हैं।
2024 मॉडल डिजायर में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के लिहाज से इसका पेट्रोल वर्जन 25–26 किमी/लीटर और CNG वर्जन 33 किमी/किलोग्राम का जबरदस्त माइलेज देता है।
नई डिजायर को सुरक्षा के लिहाज से और भी सशक्त बनाया गया है। इसमें मिलते हैं:
ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में भी इस कार ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है, जो इसे एक भरोसेमंद फैमिली कार बनाती है।
मारुति की नई डिजायर न सिर्फ परफॉर्मेंस और माइलेज में दमदार है, बल्कि अब सुरक्षा के मोर्चे पर भी इसे देश की सबसे सुरक्षित सेडान का खिताब मिल चुका है। ऐसे में यह कार भारतीय ग्राहकों के लिए एक आदर्श विकल्प बनकर उभर रही है।