Maruti Eeco में क्या है खास। (सौ. Maruti)
भारतीय बाजार में फैमिली कारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात बजट, स्पेस और माइलेज की एक साथ आती है, तो विकल्प सीमित हो जाते हैं। ऐसे में Maruti Eeco एक ऐसा नाम बनकर सामने आती है जो कम कीमत में बड़ी फैमिली और भारी लगेज की ज़रूरतों को भी पूरा कर देती है।
Maruti Eeco दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – पेट्रोल और CNG। कंपनी के अनुसार, पेट्रोल मॉडल 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज देता है। इस वैन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹6.10 लाख है। ऑन-रोड आने पर इसमें लगभग ₹22,590 का RTO और ₹37,123 का इंश्योरेंस जुड़ता है, जिससे कुल कीमत थोड़ी ऊपर जाती है, लेकिन फिर भी यह बजट से बाहर नहीं जाती।
इस वैन में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। फीचर्स की बात करें तो Maruti Eeco में आपको मिलते हैं:
यह कार उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो सस्ते में ज्यादा स्पेस, बेहतरीन माइलेज और विश्वसनीयता चाहते हैं।
अगर आप एक ऐसी फैमिली कार की तलाश में हैं जो बजट में हो, स्पेसदार हो और माइलेज भी जबरदस्त दे, तो Maruti Eeco एक बेहद किफायती और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरती है।