Launch of hydrogen cars in India: Big step by Hyundai and Indian Oil (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: Hyundai Motor India Limited ने Indian Oil Corporation Ltd. के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिसका उद्देश्य भारत में हाइड्रोजन चालित वाहनों के उपयोग की संभावनाओं को तलाशना है। यह कदम भारत को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में ले जाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस साझेदारी के तहत Hyundai ने अपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार Hyundai NEXO को Indian Oil को सौंपा है। इस वाहन को अब दो वर्षों तक भारतीय सड़कों पर टेस्ट किया जाएगा, जिसमें यह करीब 40,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस टेस्टिंग का मकसद यह जानना है कि NEXO भारतीय सड़कों की असली परिस्थितियों में कैसी परफॉर्मेंस देती है।
Hyundai और Indian Oil इस दौरान Total Cost of Ownership (TCO) यानी वाहन चलाने और मेंटेन करने की कुल लागत का भी अध्ययन करेंगे। इससे यह तय करने में मदद मिलेगी कि हाइड्रोजन वाहनों को भारत में मुख्यधारा में लाया जा सकता है या नहीं।
Hyundai वैश्विक स्तर पर पेट्रोल, CNG, हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन जैसे कई विकल्पों पर आधारित वाहन उपलब्ध कराता है। यह साझेदारी दर्शाती है कि कंपनी भारत में हाइड्रोजन फ्रेंडली इकोसिस्टम तैयार करने को लेकर गंभीर है।
Hyundai ने IIT मद्रास के साथ मिलकर एक Hydrogen Innovation Centre की भी नींव रखी है। इस केंद्र में स्टार्टअप्स और वाहन निर्माता हाइड्रोजन तकनीक से जुड़े नए पुर्ज़े और आइडियाज़ का परीक्षण कर सकेंगे। यह केंद्र ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेगा।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Hyundai और Indian Oil की यह पहल भारत में हरित और टिकाऊ परिवहन प्रणाली की नींव रख सकती है। Hyundai NEXO की यह परीक्षण यात्रा देश में हाइड्रोजन वाहनों के युग की शुरुआत साबित हो सकती है।