Kia Carens Clavis अपने नए फीचर्स से लोगों को पसंद आ रही है। (सौ. Kia)
भारत के 7-सीटर कार मार्केट में Kia Carens Clavis एक प्रीमियम अपील और दमदार इंजन ऑप्शन के साथ एंट्री कर चुकी है। लॉन्च से पहले ही इस कार के माइलेज की ऑफिशियल डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इन आंकड़ों से साफ हो गया है कि पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में किस मॉडल का माइलेज सबसे बेहतर है और फुल टैंक में यह कार कितनी दूरी तय कर सकती है।
1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160hp/253Nm)
1.5L पेट्रोल इंजन (115hp/144Nm)
1.5L टर्बो डीजल इंजन (116hp/250Nm)
इन सभी ऑप्शनों में डीजल वैरिएंट सबसे अधिक माइलेज देने वाला मॉडल है।
Kia Carens Clavis में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका डीजल वैरिएंट यदि फुल टैंक में 19.54 किमी/लीटर की दर से चले, तो यह कार लगभग 880 किमी की दूरी तय कर सकती है। यह आंकड़ा एक बड़ी और पावरफुल SUV के लिए बेहद प्रभावशाली माना जा सकता है।
भले ही Kia Carens Clavis और Maruti WagonR दो अलग-अलग सेगमेंट की कारें हैं, लेकिन माइलेज की तुलना में Carens Clavis का डीजल वैरिएंट कहीं भी पीछे नहीं है। WagonR का माइलेज 25.19 किमी/लीटर तक जाता है और वह 32 लीटर फ्यूल टैंक में 806 किमी की दूरी तय करती है। वहीं Carens Clavis उससे कहीं बड़ी गाड़ी होने के बावजूद 880 किमी की रेंज देती है।
Kia Carens Clavis का सीधा मुकाबला Maruti XL6, Maruti Ertiga और Toyota Rumion जैसी कारों से होगा, जिनका माइलेज क्रमशः 20.97, 26.11 और 26.11 किमी/लीटर है। कीमतों का खुलासा 23 मई को किया जाएगा।