iVoomi S1 Lite (सौजन्य सोशल मीडिया)
iVOOMi S1 Lite : इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी iVOOMi ने बेहद ही किफायती दामों में बाजार में अपना नया S1 Lite स्कूटर उतारा है। रोजाना इस्तेमाल के लिये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के लिये एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि ये दाम के मामले में ग्राहकों की जेब पर ज्यादा भार नहीं डालता और साथ ही साथ इसमें काफी अच्छा स्पेस भी मिलता है।
किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi S1 Lite की कीमत 54,999 रुपये से शुरू है। रंगों की बात करें तो कंपनी अपने इस उत्पाद को 6 रंगों में उपलब्ध करा रही है। इसमें पर्ल वाइट, मून ग्रे, स्कारलेट रेड, मिडनाइट ब्लू, ट्रू रेड और पीकॉक ब्लू कलर ऑप्शन दे रही है। इस स्कूटर पर कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो तरह के बैटरी ऑप्शन दे रही है। इसके ग्राफीन आयन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 54,999 रुपये है जिसकी बैटरी रेंज क्रमश: 75 किलोमीटर है, जबकि लीथियम आयन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 64,999 रुपये है जिसकी बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है। ग्राफीन वेरिएंट का चार्जिंग टाइम लगभग 7 से 8 घंटे है जबकि लीथियम वैरिएंट को फुल चार्ज होने में केवल 4 घंटे लगते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi S1 Litei में कंपनी ने कई फीचर्स को शामिल किया है। इसमें USB पोर्ट, Lite चार्जर, वॉटर रजिस्टेंस IP67 बैटरी, LED डिस्प्ले स्पीडोमीटर, रिमूवेबल बैटरी और अच्छे स्टोरेज मिलते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में ERW 1 ग्रेड चेसिस, 170mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।
अपने इस नये प्रोडक्ट को लेकर कंपनी का मानना है कि ये स्कूटर ग्राहकों की रोजाना की जरूरतों को पूरा करेगा। इससे पहले कंपनी S1 स्कूटर को बाजार में उतार चुकी है जिसें ग्राहकों ने काफी पसंद किया था। कंपनी को पूरी उम्मीद है कि नया S1Lite भी भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आयेगा। जल्द ही इस स्कूटर की बुकिंग्स शुरू होगी। माना जा रहा है कि iVOOMi S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola इलेक्ट्रिक, TVS iQube, Bajaj चेतक और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ीं टक्कर देगा।