Elon Musk को Tesla मिलने के बाद किया शुक्रिया। (सौ. X)
Siddharth Jain Tesla: Inox Group के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन अब नई Tesla Model Y के गर्वित मालिक बन गए हैं। जैन भारत के पहले ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्होंने जुलाई में लॉन्च के बाद देश में आधिकारिक रूप से टेस्ला खरीदी है।
सिद्धार्थ जैन ने इस उपलब्धि को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। उन्होंने कार के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने लिखा, “This one’s for you @ElonMusk!!! I am beyond thrilled to receive India Inc’s 1st Tesla.” यहां “India Inc” का मतलब भारत के संगठित कॉर्पोरेट सेक्टर से है, जिसमें देश की प्रमुख कंपनियां, उद्योग और कारोबारी घराने शामिल होते हैं।
This one’s for you @ElonMusk!!!
I am beyond thrilled to receive India Inc’s 1st @Tesla !
I have been waiting for this precious moment ever since I visited the Tesla Fremont factory in 2017!
Dreams do come true!✨ pic.twitter.com/UMEAxK4Ixg
— Siddharth Jain (@JainSiddharth_) September 15, 2025
जैन ने अपने पोस्ट में Tesla के को-फाउंडर और CEO Elon MUsk को टैग करते हुए बताया कि वे 2017 से अपनी Tesla का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अमेरिका के फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया स्थित Tesla फैक्ट्री का दौरा किया था और तभी से यह सपना देखा था। अपने पोस्ट को खत्म करते हुए जैन ने लिखा, “Dreams do come true.”
ये भी पढ़े: Tata Altroz ने हासिल की 5-स्टार रेटिंग, बनी भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक
पोस्ट के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी। एक यूज़र शौर्य गर्ग ने लिखा, “What stands out for me isn’t the Tesla, it’s that childlike grin. Tech is cool, but it’s the personal milestones, a sense of fulfilment that are magical any age. Congrats.” वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “Well done Siddharth and congrats! Beautiful Car!”
हालांकि सिद्धार्थ जैन भारत Inc के पहले बिजनेसमैन हैं जिन्होंने Tesla खरीदी, लेकिन वे भारत में Tesla लेने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने इस महीने की शुरुआत में Tesla Model Y की डिलीवरी ली थी। यह कदम तब आया जब अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने जुलाई में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला।