Shunya’ 2028 को इन राज्यों में भी मिली मनजूरी। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में एयर मोबिलिटी की दुनिया में एक ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत होने जा रही है। सरला एविएशन नामक एयरोस्पेस स्टार्टअप ने घोषणा की है कि वह देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी ‘Shunya’ को वर्ष 2028 तक बाजार में लाने जा रही है। इस अत्याधुनिक सेवा की शुरुआत सबसे पहले बेंगलुरु से होगी, जिसके बाद इसे दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पुणे जैसे प्रमुख महानगरों में भी विस्तार दिया जाएगा।
सरला एविएशन के सीईओ एड्रियन श्मिट ने बताया कि फ्लाइंग टैक्सी सेवा को अगले 5 वर्षों में पूरे भारत में फैलाने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि इसकी एक यात्रा की कीमत ओला और ऊबर की प्रीमियम कैब के बराबर होगी। यानी, अब आम नागरिक भी हवा में उड़कर अपने गंतव्य तक पहुंचने का अनुभव ले सकेंगे।
Shunya को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। यह एक बार चार्ज होकर 250 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है और 160 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। हालांकि, इसे मुख्य रूप से 25-30 किलोमीटर की शहरी यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे लोग ट्रैफिक जाम से निजात पा सकें।
इसमें 6 यात्री और 1 चालक एक साथ यात्रा कर सकते हैं और इसका लोडिंग कैपेसिटी 680 किलोग्राम है। अभी इसका प्रोटोटाइप तैयार किया गया है, लेकिन फाइनल वर्ज़न में कई आधुनिक तकनीकों का समावेश किया जाएगा।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘Shunya’ केवल यात्री परिवहन के लिए नहीं, बल्कि इसे आपातकालीन मेडिकल सेवाओं के लिए भी तैयार किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि गंभीर रोगियों को ट्रैफिक से बचाकर समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके तहत फ्री एयर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की जाएगी।
यह पहल भारत को ग्रीन ट्रांसपोर्ट और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई देने जा रही है। आने वाले समय में जब लोग जमीन के बजाय आसमान से ऑफिस और घर के बीच यात्रा करेंगे, तब ‘Shunya’ इस बदलाव की पहली उड़ान साबित होगी।