Hyundai की नई कार। (सौ. Hyundai)
अगर आप ऐसी SUV की तलाश में हैं जो कम ईंधन में लंबी दूरी तय करे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Hyundai जल्द ही अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV Creta का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद अब कंपनी इस पॉपुलर मिड-साइज़ SUV को बेहतर माइलेज और कम उत्सर्जन के साथ हाइब्रिड अवतार में लाने की तैयारी कर रही है।
Creta हाइब्रिड के आने के बाद ग्राहक इस SUV को कुल चार इंजन ऑप्शन में खरीद सकेंगे:
हाइब्रिड वर्जन में आने वाली Creta बाकी मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में काफी बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai 2027 तक Creta Hybrid को बाजार में उतार सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बढ़ते CAFE 3 नॉर्म्स और इंधन दक्षता की मांग को देखते हुए कंपनी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
Creta Hybrid का सीधा मुकाबला होगा:
ये दोनों ही SUV पहले से ही हाइब्रिड विकल्प के साथ मौजूद हैं। ऐसे में Creta Hybrid के आने से ग्राहकों को एक नया और दमदार विकल्प मिलेगा। Hyundai का लक्ष्य 15 से 30 लाख रुपये के SUV सेगमेंट में ऐसे मॉडल्स लाना है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहतर माइलेज और कम प्रदूषण के साथ टिकाऊ विकल्प बनें।