Hyundai Aura S AMT 2025 में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Hyundai)
Hyundai Motor India ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Aura का एक नया और सस्ता AMT वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट को Hyundai Aura S AMT 2025 नाम दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8.08 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट Aura के मैनुअल मॉडल की तुलना में करीब ₹69,500 महंगा है। इसके साथ ही Aura लाइनअप में पहले से उपलब्ध SX Plus AMT वेरिएंट भी शामिल है, जिसकी कीमत ₹8.95 लाख है।
Hyundai Aura S AMT में कंपनी ने सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा है। इसमें मिलते हैं:
ये सभी फीचर्स इसे एंट्री-लेवल सेगमेंट में काफी प्रीमियम बनाते हैं।
Aura S AMT को पावर देता है वही पुराना भरोसेमंद 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जिसे 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 83 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके साथ ही Hyundai Aura CNG वेरिएंट भी ऑफर करता है, जिसमें 1.2L पेट्रोल इंजन और CNG टैंक के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह सेटअप 69PS पावर और 95.2Nm टॉर्क पैदा करता है।
ये भी पढ़े: क्या Electric Vehicles हैं पर्यावरण के लिए सही? नई रिसर्च ने खोले कई राज़
Aura S AMT का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Dzire AMT से है, जिसकी कीमत ₹8.34 लाख से शुरू होकर ₹10.19 लाख तक जाती है। इसके अलावा, यह सेगमेंट में Honda Amaze और Tata Tigor को भी कड़ी टक्कर देता है।
Hyundai Motor India Limited के व्होल-टाइम डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग ने कहा: “HMIL में हमारा प्रयास है कि स्मार्ट मोबिलिटी को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाया जाए। Hyundai Aura S AMT में एडवांस AMT ट्रांसमिशन का इंट्रोडक्शन हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम ग्राहकों को किफायती दाम पर बेहतरीन सुविधा, सुरक्षा और परफॉर्मेंस देना चाहते हैं।”