Air Purifier के फायदें। (सौ. Freepik)
Affordable air purifier: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। राजधानी में लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक सुबह 6 बजे कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 457 रहा। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इस स्थिति में कार से सफर करने वालों की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि दिल्ली जैसे महानगर में लोगों को रोजाना 2 से 3 घंटे तक कार में रहना पड़ता है।
भारी ट्रैफिक और बंद शीशों के बीच कार के अंदर प्रदूषित हवा जल्दी भर जाती है। लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने से सिरदर्द, आंखों में जलन, सांस की परेशानी और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यही वजह है कि कार के केबिन की हवा को साफ रखना अब लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है।
आजकल कई कारों में इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर आने लगे हैं, लेकिन अगर आपकी कार में यह सुविधा नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं। बाजार में कार के लिए बने पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर आसानी से मिल जाते हैं। ये हवा में मौजूद धूल, पीएम 2.5 और अन्य हानिकारक कणों को काफी हद तक फिल्टर कर देते हैं, जिससे कार के अंदर सांस लेना आसान हो जाता है।
कार एयर प्यूरीफायर आमतौर पर दो तरह के होते हैं। एक, जो कप होल्डर में फिट हो जाते हैं और दूसरे, जिन्हें सीट के पीछे या डैशबोर्ड पर लगाया जा सकता है। इन्हें कार के 12V सॉकेट (सिगरेट लाइटर पॉइंट) या USB पोर्ट से पावर मिलती है। इंस्टॉलेशन बेहद आसान है बस प्यूरीफायर को तय जगह पर रखें, प्लग लगाएं और ऑन कर दें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे ऐसी जगह रखें जहां हवा का फ्लो अच्छा हो, जैसे आगे की सीटों के बीच या डैशबोर्ड के पास।
अगर आप महंगे प्यूरीफायर पर खर्च नहीं करना चाहते, तो कुछ किफायती उपाय भी काफी असरदार साबित हो सकते हैं। सबसे पहले केबिन एयर फिल्टर को समय पर बदलना बेहद जरूरी है। हर 10 से 15 हजार किलोमीटर पर फिल्टर बदलने से कार के अंदर की हवा काफी हद तक साफ रहती है।
इसके अलावा एक्टिवेटेड चारकोल फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बदबू के साथ-साथ कुछ हानिकारक गैसों को भी रोकता है। ड्राइविंग के दौरान AC को रीसर्कुलेशन मोड पर रखें, ताकि बाहर की गंदी हवा अंदर न आए। बाजार में 1,000 से 2,000 रुपये तक के लो-बजट USB एयर प्यूरीफायर भी मिल जाते हैं, जो बेसिक लेवल पर फिल्ट्रेशन दे सकते हैं।’
ये भी पढ़े: नई Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू! जानिए कब लॉन्च होगी और आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण में कार के अंदर साफ हवा बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है। थोड़ी सी समझदारी और सही उपाय अपनाकर आप अपने सफर को ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं।