Horn बजाने पर क्या सजा मिलती है। (सौ. Freepik)
भारत की सड़कों पर ट्रैफिक जाम के दौरान लगातार हॉर्न बजाना आम बात है। कई बार लोग गुस्से में या जल्दबाजी में बिना सोचे-समझे हॉर्न पर हॉर्न बजाते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां हॉर्न बजाना गैरकानूनी है और ऐसा करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां सड़क पर अनावश्यक हॉर्न बजाना एक दंडनीय अपराध माना जाता है।
स्विट्जरलैंड न केवल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, बल्कि वहां का ट्रैफिक सिस्टम भी बेहद सख्त और अनुशासित है। यहां बिना कारण हॉर्न बजाना कानूनन अपराध है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको 100 से 200 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना देना पड़ सकता है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹8,000 से ₹17,000 तक होता है। “स्विस सरकार का उद्देश्य ड्राइविंग के दौरान ध्वनि प्रदूषण को कम करना और नागरिकों को शांतिपूर्ण अनुभव देना है।”
जर्मनी अपने कानूनों और ट्रैफिक नियमों के लिए जाना जाता है। यहां अगर आपने बिना वजह हॉर्न बजाया तो आपको 10 से 15 यूरो यानी करीब ₹1,000 से ₹1,500 का चालान भरना पड़ सकता है। खासतौर पर अगर आप जर्मनी में रेंट पर कार चला रहे हैं, तो हॉर्न बजाने से बचें वरना दंड झेलना पड़ सकता है।
सिंगापुर दुनिया के सबसे अनुशासित देशों में से एक है। यहां अनावश्यक हॉर्न बजाने पर ₹6,000 तक का जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना 70 सिंगापुरी डॉलर तक हो सकता है। यहां सड़क पर नियमों का उल्लंघन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता।
ये भी पढ़े: Hyundai Aura S AMT 2025 भारत में लॉन्च, एडवांस्ड फीचर्स वाला ऑटोमैटिक सेडान
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरूरी है। अगर आप यहां बिना जरूरत हॉर्न बजाते हैं, तो आपको करीब ₹11,000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है। UAE में ड्राइविंग करते वक्त शांति और अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है।
अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं और वहां सेल्फ-ड्राइविंग करने का विचार है, तो इन देशों के ट्रैफिक नियमों को समझना बेहद जरूरी है। अन्यथा एक हॉर्न बजाने की गलती भी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है।