Honda ने किया दो मॉडल को बंद। (सौ. Honda)
Honda Activa E Discontinued: भारत की अग्रणी दोपहिया निर्माता कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने दो प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa E और Honda QC1 का प्रोडक्शन रोक दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक मॉडल्स को कुछ ही समय पहले मार्केट में पेश किया था। हालांकि Honda की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन लगातार सामने आ रही रिपोर्ट्स इस बड़े फैसले की पुष्टि कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे बड़ी वजह कम मार्केट डिमांड है। Honda ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को फरवरी 2025 में लॉन्च किया था। इसके बाद से जुलाई 2025 तक कंपनी ने कुल 11,168 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया। परंतु, डीलरों को भेजी गई 5,201 यूनिट्स में से भी बड़ी संख्या में स्कूटर्स बिक नहीं पाए, जो सेल्स परफॉर्मेंस की कमजोर स्थिति को दर्शाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बढ़ते विकल्पों और कीमतों के अंतर ने Honda के इन नए मॉडलों की मांग को प्रभावित किया।
Honda एक्टिवा ई को खासतौर पर दैनिक शहरी उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। इसमें कंपनी ने 1.5 kWh बैटरी दी थी, जो एक बार चार्ज पर 102 किलोमीटर की रेंज देती थी। कीमत की बात करें तो इसका रोड सिंक डुओ वेरिएंट ₹1.51 लाख तक उपलब्ध था, जबकि सामान्य वेरिएंट की कीमत ₹1.17 लाख रखी गई थी। हालांकि फीचर्स दमदार थे, लेकिन कीमतें कई प्रतिस्पर्धी ब्रांड्स की तुलना में अधिक थीं, जिसके चलते ग्राहकों ने इन विकल्पों को उतना आकर्षक नहीं माना।
ये भी पढ़े: TVS Jupiter 110: भारत में फिर बढ़ी स्कूटर की डिमांड, खरीदने से पहले जानें ये 5 बड़े अपडेट
Honda QC1 में भी 1.5 kWh बैटरी ही थी, लेकिन इसकी रेंज मात्र 80 किलोमीटर थी, जो शहरी यात्रा के लिए पर्याप्त होने के बावजूद प्रतिस्पर्धियों से कमजोर मानी गई। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹90,000 रखी थी। कम रेंज और कड़ी प्रतिस्पर्धा ने इस मॉडल की बिक्री को और अधिक प्रभावित किया।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह साफ बताया गया है कि HMSI को उत्पादन लागत और ग्राहक मांग के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा था। नतीजा यह हुआ कि कंपनी ने इन दोनों मॉडलों का प्रोडक्शन पूरी तरह रोकने का फैसला लिया, ताकि भविष्य में बेहतर इलेक्ट्रिक मॉडलों की दिशा में तैयारी की जा सके।