Two Wheeler का बाजार लगातार बढ़ रहा है। (सौ. Pixabay)
Two Wheeler Market GST 2.0 Update: भारत का टू-व्हीलर बाजार सितंबर 2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। त्योहारी सीजन, नए मॉडल लॉन्च और GST 2.0 सुधारों की बदौलत बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस महीने देश में कुल 14,62,687 यूनिट्स टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 6.3% की ग्रोथ दर्शाती है। आइए जानते हैं किन कारणों ने इस ग्रोथ को नई रफ्तार दी।
22 सितंबर 2025 से लागू हुए GST 2.0 सुधारों ने टू-व्हीलर इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है। अब 350cc तक की बाइक्स और स्कूटर पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। यह वही कैटेगरी है जिसमें भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलें और स्कूटर आते हैं। टैक्स में कमी का असर तुरंत दिखा शोरूम्स में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई और फेस्टिव ऑफर्स ने बिक्री को और बढ़ावा दिया। Hero, Honda, TVS, Suzuki और Bajaj जैसी कंपनियों ने सितंबर में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की।
देश की भरोसेमंद बाइक Hero Splendor ने एक बार फिर टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया। सितंबर में इसकी 3.82 लाख यूनिट्स बिकीं और कंपनी ने 26% मार्केट शेयर हासिल किया। Hero MotoCorp ने हाल ही में 125 मिलियन यूनिट्स की ऐतिहासिक बिक्री पूरी की है। इस मौके पर कंपनी ने Splendor+, Passion+ और Vida VX2 के स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किए हैं। कम दाम, बेहतर माइलेज और लो मेंटेनेंस कॉस्ट Splendor को अब भी भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनाए हुए हैं।
स्कूटर सेगमेंट में लंबे समय से बादशाहत कायम रखने वाली Honda Activa की बिक्री में हल्की गिरावट देखी गई। लेकिन इस मौके का फायदा TVS Jupiter और Suzuki Access 125 ने उठाया। ग्राहक अब ब्लूटूथ, डिजिटल कंसोल और बेहतर माइलेज वाले मॉडलों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। Jupiter ने शानदार वापसी की है जबकि Access 125 ने दो अंकों की ग्रोथ दर्ज की है।
युवाओं में स्पोर्ट्स और परफॉर्मेंस बाइक्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। Bajaj Pulsar और TVS Apache ने इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाई है। Bajaj ने Pulsar सीरीज़ में नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स जोड़े हैं, जबकि Apache RTR सीरीज़ अपने स्पोर्टी इंजन और राइडिंग मोड्स की वजह से पॉपुलर बनी हुई है।
ये भी पढ़े: अब इलेक्ट्रिक वाहन से लंबी दूरी तय करना हुआ आसान, जानिए सफर से पहले किन बातों का रखें ध्यान
त्योहारी सीजन की शुरुआत ने टू-व्हीलर बाजार को और तेजी दी है। बैंक ऑफर्स, फाइनेंस स्कीम्स और स्पेशल डिस्काउंट्स के चलते अक्टूबर-नवंबर में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि “GST राहत और फेस्टिव शॉपिंग का कॉम्बिनेशन टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है।”
इस महीने ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत में टू-व्हीलर्स का क्रेज कभी खत्म नहीं होगा। Splendor ने भरोसे का रिकॉर्ड कायम रखा, Activa ने अपनी पहचान बरकरार रखी और Pulsar ने युवाओं को फिर आकर्षित किया। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों में यह ग्रोथ ट्रेंड जारी रहेगा और भारतीय सड़कों पर टू-व्हीलर की रफ्तार और बढ़ेगी।