Hero Honda (सौ. Design)
Hero and Honda Battle in August Sales. अगस्त 2024 में भारत के अंदर ऑटो मोबाइल बाजार में एक कड़ा मुकाबला होने वाला है। हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के बीच रिटेल सेल की दौड़ देखने को मिलेगी। दोनों कंपनियों के बीच 6000 यूनिट का अंतर देखा जा रहा है। जो दोनों ही टू-व्हीकल कंपनी में एक कड़ी टक्कर के बराबर है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की आने वाले समय में ब्रिकी में क्या फर्क देखने को मिलेगा।
हीरो मोटोकॉर्प जो लंबे समय से भारत में टू-व्हीकल मार्केट में काफी पॉपुलर रही है। अगस्त महीने में लगभग 3,58,586 लाख यूनिट की बिक्री की है। कंपनी की स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन और ग्लैमर जैसी बाइक्स ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में काफी बिक्री हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की पापुलैरिटी को देखते हुए सस्ती कीमत बेहतर माइलेज और टिकाऊ होने के कारण इसकी पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में भी अपनी ग्राहकों को काफी मजबूरी से पकड़ कर रखा है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीमियम और इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। जिसका भविष्य उनके लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
Hero (सौ. Hero site/ Design)
ये भी पढे़: क्या नौकरी खत्म कर देगा AI? इस खतरे का है संकेत
दूसरी और होंडा टू व्हीलर को देखा जाए तो अगस्त में करीब 3,52,258 लाख यूनिट्स उनके बिक्री थे। जिसमें एक्टिवा स्कूटर और सीबी शाइन बाइक जैसी पॉपुलर सेलिंग मॉडल ने अपना नाम बनाया था। एक्टिवा स्कूटर भारत में शहरी इलाकों में काफी बिक्री होंडा ने अपने मजबूत सर्विस नेटवर्क और डीलरशिप के जरिए तेजी से अपने ग्राहकों के ऊपर असर दिखाया है। होंडा हाल ही में अपनी कई नई मॉडल को लांच कर रही है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में भी कदम रख रही है। जिसकी योजना उनके भविष्य के लिए काफी जरूरी है।
Honda (सौ. Honda site/ Design)
ये भी पढ़े: Airfresh टेक्नोलिजी के साथ आता है ये वॉशिंग मशीन, बारिश के मौसम में भी नहीं होगी परेशानी
अगस्त महीने में हीरो मोटोकॉर्प की सेल होंडा से 6,028 यूनिट ज्यादा थी। यही अंतर इनकी तुलना का कारण बन रहा है। जिससे साफ पता चलता है कि होंडा-हीरो को टक्कर दे रही है और जल्द ही इस अंतर को काम किया जा सकता है। हीरो और होंडा के बीच कांटे की टक्कर को देखते हुए इसका अतंर में और भी तेजी आ गई है। खासतौर की त्योहारों के मौसम में टू व्हीलर की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में देखना होगा कि नहीं बिक्री में कितना अंतर देखने को मिलेगा।