Tata Nexon में क्या है खास। (सौ. Tata)
Tata Nexon Diesel Price: भारत में कार खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने GST दरों में कटौती कर 4 मीटर से छोटी और 1200cc पेट्रोल तथा 1500cc डीजल इंजन वाली कारों को और भी सस्ता बना दिया है। पहले इन गाड़ियों पर 28% GST लगता था, जिसे घटाकर अब 18% कर दिया गया है। इस फैसले से लोकप्रिय SUVs की कीमतों में भारी कमी आई है। खासतौर पर Tata Nexon Diesel SUV अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है।
भारत की बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs में शुमार Tata Nexon Diesel का डीजल मॉडल अब आपको सिर्फ ₹9 लाख (एक्स-शोरूम) से मिलना शुरू हो जाएगा। GST दरों में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है, जिससे इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है।
नए GST स्लैब के बाद Nexon Diesel के कई वेरिएंट्स की कीमत में एक लाख रुपये तक की कमी आई है।
Tata Nexon Diesel SUV पहले से ही अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी, दमदार परफॉर्मेंस और सुरक्षा फीचर्स के लिए जानी जाती है। अब कीमत में आई यह कमी इसे और भी आकर्षक विकल्प बना देती है। कार एक्सपर्ट्स का कहना है कि “जीएसटी कटौती से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Nexon Diesel की डिमांड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।”
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई SUV Victoris, दमदार फीचर्स और सेफ्टी में नंबर-वन
सरकार के इस कदम से कॉम्पैक्ट SUVs खरीदना आम ग्राहकों के लिए आसान हो गया है। अगर आप लंबे समय से Tata Nexon Diesel खरीदने का मन बना रहे थे, तो यह मौका सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है। कम कीमत के साथ यह SUV अब और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होगी।