GST की कटौती से क्या होगा असर। (सौ. Design)
Government of India GST: भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित छोटी कारों पर GST कटौती से इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की ग्रोथ पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। HSBC इन्वेस्टमेंट रिसर्च की ताज़ा रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि टैक्स कम होने से EVs को मिलने वाला मौजूदा प्राइस एडवांटेज कम हो जाएगा, जिससे उद्योग की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार नई GST व्यवस्था के तहत 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म करने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव के तहत छोटी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है, जबकि बड़ी कारों पर सेस हटाकर 40% की विशेष दर लागू हो सकती है।
ये भी पढ़े: 2025 के सबसे किफायती और दमदार स्कूटर: जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट
रिपोर्ट में तीन स्थितियां बताई गई हैं
HSBC की रिपोर्ट साफ करती है कि अगर पेट्रोल और डीजल कारें टैक्स कटौती से सस्ती होती हैं तो EV इंडस्ट्री के लिए मार्केट शेयर बढ़ाना मुश्किल हो सकता है। मौजूदा समय में EVs की बढ़ती मांग का सबसे बड़ा कारण प्राइस एडवांटेज है। अगर यह कम हो गया, तो भारत की EV ट्रांज़िशन यात्रा की रफ्तार प्रभावित हो सकती है।