GST के कम होने से क्या होगा असर। (सौ. yandex)
Car Market Festival Season: GST 2.0 की नई टैक्स दरों ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में त्योहारी सीजन की रौनक कई गुना बढ़ा दी है। नवरात्र के पहले दिन से लागू हुई इन दरों ने कारों की कीमतों को कम कर खरीदारों को बड़ी राहत दी, जिसका असर बुकिंग और डिलिवरी पर साफ दिखाई दे रहा है। अब जब नवरात्र बीत चुका है, सवाल यह उठ रहा है कि क्या कंपनियां दिवाली और नए साल तक आकर्षक ऑफर जारी रखेंगी?
22 सितंबर से नई टैक्स दरों के लागू होने के बाद कार शोरूम पर अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। ‘वाहन’ के आंकड़ों के अनुसार, नवरात्र के पहले नौ दिनों में ऑटो सेक्टर की रिटेल बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई। दोपहिया वाहन रजिस्ट्रेशन 24% और पैसेंजर वाहनों में 21% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। Maruti Suzuki ने एक ही दिन में 30,000 कारें बेचीं, वहीं Hyundai ने 11,000 और Tata Motors ने 10,000 कारों की डिलिवरी की। किफायती मॉडलों की कीमतों में कटौती ने एंट्री-लेवल ग्राहकों को भी आकर्षित किया।
नई GST दरों में सबसे बड़ी राहत छोटी कारों और सब-4 मीटर एसयूवी पर मिली है। इन पर टैक्स घटकर 18% हो गया है, जबकि बड़ी एसयूवी और सेडान पर यह 40% तय हुआ है। इसके चलते हुंडई वेन्यू में 1.33 लाख रुपये, किया सोनेट में 1.86 लाख रुपये, महिंद्रा थार में 1.35 लाख रुपये और टाटा नेक्सन में 2 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।
150cc से कम इंजन वाली बाइकों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण और मिडल क्लास बाजार में खरीदारी बढ़ी। हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और टीवीएस रेडर जैसे मॉडलों की मांग में तेजी आई। ग्रामीण इलाकों में बिक्री 10-12% तक बढ़ी। हालांकि 150 सीसी से ऊपर वाली बाइकों जैसे Bajaj Pulsar N160, Yamaha FZ and Royal Enfield Classic 350 पर अभी भी 28% टैक्स लागू है, जिससे उनकी बिक्री धीमी रही।
ये भी पढ़े: अक्टूबर में धूम मचाने आ रही हैं नई कारें, देखें पूरी लिस्ट
कंपनियों ने संकेत दिए हैं कि दिवाली तक छूट और बढ़ सकती है। Maruti Suzuki अपनी हैचबैक वैगनआर पर 75,000 रुपये और बलेनो पर 70,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। वहीं हुंडई एक्सटर 60,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। Honda Elevate पर 1.22 लाख रुपये तक और नई अमेज पर 1.50 लाख रुपये तक की रियायत मिल रही है। Mahindra XUV और Scorpio जैसे मॉडलों पर भी 1.3 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।
GST 2.0 की नई टैक्स दरों ने कार और बाइक दोनों की बिक्री को नई ऊंचाई दी है। दिवाली और न्यू ईयर तक यह ट्रेंड जारी रहने की पूरी संभावना है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, “जो छूट अभी मिल रही है, उसे जीएसटी लाभ के साथ देखें तो यह कार खरीदने का बेहतरीन समय है।”