Maruti Grand Vitara पर मिल रहा खास ऑफऱ। (सौ. AI)
Maruti Grand Vitara Car Discount: त्योहारों का मौसम कार खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki India Limited ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी प्रीमियम SUV Grand Vitara पर 1.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। यह ऑफर अक्टूबर 2025 में पूरे भारत में Nexa डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Grand Vitara Strong Hybrid वेरिएंट पर कंपनी 1.80 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके साथ मिलने वाला Dominion Edition Accessory Pack, जिसकी कीमत ₹57,900 है, ऑफर में शामिल है। जो ग्राहक CNG वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, उन्हें ₹40,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यह ऑफर SUV के सभी वेरिएंट्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha पर लागू है। Grand Vitara की एक्स-शोरूम कीमत ₹10.76 लाख से शुरू होती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे वैल्यू-फॉर-मनी SUV बनाती है।
Maruti Grand Vitara को Toyota के सहयोग से डेवलप किया गया है। इसमें वही 1.5-लीटर K15 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो Urban Cruiser Hyryder में भी मिलता है। यह इंजन 100 bhp की पावर और 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। SUV को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकता है। साथ ही, इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मौजूद है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस SUV में शामिल करता है। हाइब्रिड वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो बैटरी को चार्ज करने के साथ अतिरिक्त पावर भी देती है। कंपनी के अनुसार, यह SUV 27.97 kmpl तक का माइलेज देती है और फुल टैंक में 1200 किमी से ज्यादा की दूरी तय करने में सक्षम है।
ये भी पढ़े: Akira Nakai कौन हैं: जो आरी से काटते हैं करोड़ों की Porsche, फिर बनाते हैं कला का नमूना
Maruti के साथ Tata Motors ने भी ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने MY24 Models पर ₹1.35 लाख तक की छूट दे रही है।
वहीं, Hyundai India ने भी अपनी कारों पर ₹7 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। Grand i10 Nios पर ₹75,000 तक, Hyundai Aura पर ₹58,000 तक और Venue, i20, Alcazar पर भी बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं।
अगर आप नई SUV या हैचबैक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह दिवाली आपके लिए सबसे बेहतरीन समय है। Maruti, Tata और Hyundai तीनों कंपनियां अपने ग्राहकों को जबरदस्त डील्स और आकर्षक डिस्काउंट दे रही हैं। चाहे बात हो हाई माइलेज SUV की या स्टाइलिश कार की हर ग्राहक के लिए इस त्योहार पर एक परफेक्ट विकल्प मौजूद है।