Electric Scooter (सौ. design)
EV Safety. इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन बारिश के दौरान इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं माना जाता, क्योंकि पानी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के बीच का संपर्क जोखिम पैदा करता है। ऐसे में अगर आप बारिश के दौरान कुछ गलतियां करेंगे, तो आपकी स्कूटी तबाह भी हो सकती है।
बारिश में माहौल में हर जगह पानी रहता है, और इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि चार्जिंग उपकरण गीले न हों। जिससे शॉर्ट सर्किट या फिर कोई दुर्घटना के चांस कम किए जा सकें और स्कूटर में आग लगने का खतरा भी कम हो जाए।
ये भी पढ़े: Facebook-Instagram हर पल रख रहा आप पर नजर, अमेरिकी एजेंसी ने दी चेतावनी
स्कूटर की बैटरी और इलेक्ट्रिक कनेक्शन समय-समय पर आपको चेक करते रहना है। यदि पानी इन हिस्सों पर पड़ता है, तो इससे बैटरी खराब हो सकती है और ओवरहीट की वजह से आग भी लग सकती है।
अगर बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता है और आप उसमें अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चला रहे हैं, तो इससे बैटरी या फिर मोटर में पानी घुस सकता है। जिससे आईपी रेटिंग सुरक्षित नहीं रहती, लेकिन अत्यधिक पानी घुसने के कारण यह खराब भी हो सकती है।
ये भी पढ़े: OnePlus 12 पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, Jio की सिम होने का मिलेगा फायदा
बारिश में स्कूटी स्लिपरी सड़कों पर चलाना सही नहीं माना जाता। कई बार इससे एक्सीडेंट भी हो सकता है, और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का टॉर्क ज्यादा होता है, जिससे टायर फिसलने और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।
आपकी स्कूटी का रखरखाव और सर्विसिंग समय पर होना चाहिए, खासकर बारिश के मौसम में वॉटर प्यूरीफायर करना जरूरी है, ताकि आप शॉर्ट सर्किट और बैटरी फेलियर जैसे खतरों से सुरक्षित रहें।