Electric Car में शानदार ऑफर। (सौ. Pixabay)
Festive Season Car Discounts 2025: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और फेस्टिव सीजन के आते-आते लगभग सभी प्रमुख EV कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आई हैं। अगस्त 2025 का महीना इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है, क्योंकि कई मॉडलों पर लाखों रुपये की बचत का अवसर मिल रहा है। छूट की राशि आपके शहर और मॉडल पर निर्भर करेगी, लेकिन कुछ गाड़ियों पर यह 10 लाख रुपये से भी अधिक है।
फेसलिफ्ट के बाद नई Kia EV6 अब सिर्फ GT-Line AWD वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें बड़ा बैटरी पैक, नया डिजाइन और अपडेटेड इंटीरियर शामिल है। जानकारी के अनुसार, ज्यादातर डीलरशिप्स पर इस इलेक्ट्रिक SUV पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो इसे इस सेगमेंट में एक बड़ा डील बना देता है।
Mahindra XUV400, टाटा Nexon EV के मुकाबले बाजार में उतनी लोकप्रिय नहीं रही। इसी वजह से कंपनी ने स्टॉक क्लियरेंस ऑफर शुरू किया है। डीलरशिप और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर इस EV पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
MG ZS EV पर फिलहाल 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, कॉम्पैक्ट Comet EV पर वेरिएंट के हिसाब से 50,000 से 60,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। हालांकि, MG का Windsor मॉडल वर्तमान में सबसे ज्यादा बिक रहा है, इसलिए उस पर कोई ऑफर नहीं है।
ये भी पढ़े: Ather Rizta: स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
SUV जैसी स्टाइल और 2,540mm व्हीलबेस वाली Citroen eC3 का सीधा मुकाबला Tata Punch EV से है। उम्मीद के मुताबिक बिक्री न होने के चलते, कई डीलरशिप्स इस पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं।
Tata Motors की इलेक्ट्रिक लाइन-अप में Tiago EV, Punch EV, Nexon EV, Curvv और नई Harrier EV शामिल हैं। Harrier EV पर फिलहाल केवल लॉयल्टी बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं, जबकि Tiago EV जैसे मॉडलों पर कुछ शहरों में 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है।