Clutch plate में आ सकती है ये खराबी। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: आक्लच प्लेट किसी भी कार के ट्रांसमिशन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन ड्राइविंग के दौरान की गई कुछ सामान्य गलतियां क्लच प्लेट को समय से पहले खराब कर सकती हैं, जिससे कार की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और महंगे रिपेयर खर्चे भी बढ़ जाते हैं। कई बार लोग महसूस करते हैं कि कार रिवर्स गियर में अपने आप स्विच हो रही है या फिर गियर शिफ्ट करने में दिक्कत आ रही है। यह समस्या ज्यादातर क्लच प्लेट की खराबी के कारण होती है। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जिनकी वजह से क्लच प्लेट जल्दी घिस जाती है।
अक्सर लोग ट्रैफिक में कार चलाते समय क्लच को आधा दबाकर रखते हैं, जिससे यह तेजी से घिसने लगता है। अगर यह आदत नहीं छोड़ी तो क्लच जल्द खराब हो जाएगा और आपको महंगे रिपेयर का सामना करना पड़ेगा।
अगर आप गियर बदलते वक्त क्लच को पूरी तरह से नहीं दबाते, तो इससे क्लच प्लेट पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और धीरे-धीरे यह खराब होने लगती है। यह समस्या तुरंत महसूस नहीं होती, लेकिन बाद में बड़ी मरम्मत का कारण बन सकती है।
झटके से क्लच छोड़ना कार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे क्लच प्लेट पर जोरदार झटका पड़ता है और इसके घिसने की संभावना बढ़ जाती है। अगर इस आदत को नहीं बदला गया तो क्लच सिस्टम पूरी तरह खराब हो सकता है।
कुछ लोग ड्राइविंग के दौरान लगातार क्लच पर पैर रखे रहते हैं, जिससे क्लच प्लेट पर लगातार दबाव पड़ता है। यह धीरे-धीरे घिसने लगता है और समय से पहले खराब हो जाता है।
बिना जरूरत बार-बार क्लच दबाने से यह तेजी से घिसने लगता है। ट्रैफिक में या रेड लाइट पर क्लच को लगातार दबाए रखना इसकी लाइफ को कम कर सकता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप इन गलतियों से बचते हैं, तो क्लच प्लेट लंबे समय तक सही काम करेगी और आपको बार-बार रिपेयरिंग का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।