कार में पानी रखना हो सकता है खतरनाक। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: गर्मियों में सफर के दौरान ज्यादातर लोग अपनी कार में पानी की बोतल रखना नहीं भूलते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धूप में रखी प्लास्टिक की बोतल का पानी आपकी सेहत के लिए जहर बन सकता है? बहुत से लोग इस अदृश्य खतरे से अनजान होते हैं, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है। आइए जानते हैं कि क्यों आपको कार में पानी की बोतल रखने से बचना चाहिए।
गर्मियों में जब कार धूप में खड़ी होती है, तो उसके अंदर का तापमान काफी बढ़ जाता है। इस दौरान अगर प्लास्टिक की बोतल में पानी रखा हो, तो सूरज की गर्मी से प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक रसायन पानी में घुल सकते हैं। इन रसायनों में बिसफेनॉल-ए (BPA) और फ्थैलेट्स (Phthalates) जैसे तत्व शामिल होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हैं।
अगर आप कार में रखी बोतल से बार-बार पानी पीते हैं, तो उसमें बैक्टीरिया बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गर्मी के दिनों में सेहत बनाए रखने के लिए हमेशा ताजा और शुद्ध पानी पिएं। छोटी-छोटी सावधानियां आपको बड़ी बीमारियों से बचा सकती हैं, इसलिए प्लास्टिक की बोतल को धूप में छोड़ने की गलती न करें।