Number Plate से आप अपने चालान का पता कर सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी का चालान कट जाता है, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं मिलती। ऐसी स्थिति में चालान की स्थिति जांचने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए चालान चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे करने का सबसे आसान तरीका।
आपके वाहन का ट्रैफिक चालान कटा है या नहीं, इसे चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यदि चालान नंबर नहीं पता है, तो आप वाहन नंबर डालकर भी चालान की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लॉगिन करने के बाद आपके सामने वाहन की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इसमें आपका नाम, चालान नंबर, चालान कटने की जगह और तारीख, चालान की राशि, स्टेटस, पेमेंट का सोर्स और पेमेंट लिंक शामिल होंगे।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर पेमेंट को कंफर्म करें। “ओके” पर क्लिक करते ही आपका चालान भर जाएगा।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें