Bike को खरीदने के लिए इस समय को सभी अच्छा मानते है (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोग अपने परिवार के लिए नई चीजें खरीदना पसंद करते हैं, जिसमें बाइक भी शामिल होती है। मध्यवर्गीय लोगों के लिए बाइक एक किफायती और भरोसेमंद चुनाव होता है। ऐसे में हम आपके लिए भारत में सबसे किफायती 5 बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कीमत कम होने के साथ अच्छी माइलेज भी देती हैं।
Hero Splendor की कीमत 76,306 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ ही इंजन की बात करें तो 97.2cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर आपको इसके अंदर मिलेगा। पावर आउटपुट 8.02 PS और 8.05 Nm तक का है। माइलेज पर नजर डालें तो ये शहर में 83.2 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 95.8 किमी प्रति लीटर तक चल सकता है। बाइक में और भी कई शानदार फीचर्स हैं, जिसमें बाइक इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑफसेट एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम आते हैं।
Honda Shine 100 की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जिसका इंजन 98.98cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर के साथ है। वहीं पावर आउटपुट 7.38 PS और 8.05 Nm के साथ माइलेज शहर और हाइवे दोनों जगह पर 67.5 kmpl तक की होगी। बाकी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ESP टेक्नोलॉजी, इक्वलाइज़र के साथ CBS, एलुमिनियम ग्रैब रेल, स्लीक मफलर, फ्रंट काउल, स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, PGM-FI जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट दोनों ही फंक्शन हैं।
ये भी पढ़े: इंडिया में बनी Solar Car जो मुफ्त में 4000KM का करेंगी सफर, कीमत और फीचर्स पर डालें नजर
Hero HF Deluxe की कीमत 59,998 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जिसमें आपको 97.2cc का इंजन मिलेगा और एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर भी है। पावर आउटपुट 8.02 PS और 8.05 Nm तक का है और माइलेज शहर और हाईवे दोनों जगह पर करीब 65 kmpl तक की मिलेगी। बाकी फीचर्स को देखें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज की जानकारी मिलती है। इसमें आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (i3S), साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स से लैस है।
TVS Sport की कीमत 59,881 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका इंजन भी पावरफुल 109.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर के साथ आता है। पावर आउटपुट की बात करें तो ये 8.19 PS और 8.7 Nm तक का है। वहीं माइलेज शहर में 83.09 kmpl और हाईवे पर 66.34 kmpl तक का मिलेगा। फीचर्स को देखा जाए तो इसमें दो-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर और इकोनोमीटर की जानकारी मिलती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ बल्ब-टाइप हेडलाइट भी दी गई है। इसमें सेल्फ-स्टार्टर के साथ-साथ किकस्टार्टर दिया गया है।
ये भी पढ़े: Youtube Shorts पर डालते हैं वीडियो, Google के नए अपडेट से लंबी वीडियो होगी अपलोड
TVS Radeon की कीमत 59,880 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसका इंजन 109.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर वाला है। पावर आउटपुट को देखें तो ये 8.19 PS और 8.7 Nm तक का है। बाइक की माइलेज शहर में 73.68 kmpl और हाईवे पर 68.6 kmpl वाली है। वहीं फीचर्स को देखें तो इसमें हैलोजन हेडलाइट, LED DRL, इंडिकेटर, टेल