Bike का सर्दियों में क्या होता है। (सौ. Pixabay)
Bike Maintenance: सर्दियों का मौसम आते ही बाइक या स्कूटर चालकों के लिए सुबह-सुबह गाड़ी स्टार्ट करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। जैसे ही तापमान नीचे गिरता है, इंजन के अंदर कई तकनीकी बदलाव आने लगते हैं। इन बदलावों की वजह से इंजन को घूमने में मुश्किल होती है और बाइक देर से या बिल्कुल स्टार्ट नहीं होती। आइए जानते हैं, ऐसे पांच प्रमुख कारण जो ठंड के मौसम में बाइक स्टार्ट न होने की समस्या पैदा करते हैं।
ठंड के मौसम में इंजन ऑयल यानी मोबिल ऑयल गाढ़ा हो जाता है। जब तेल की गाढ़ापन बढ़ जाता है, तो वह इंजन के सभी मूविंग पार्ट्स तक आसानी से नहीं पहुँच पाता। इस वजह से इंजन को घूमने में ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यही कारण है कि सुबह-सुबह किक या सेल्फ मारने के बावजूद बाइक आसानी से स्टार्ट नहीं होती।
कम तापमान का असर सीधे तौर पर बैटरी की परफॉर्मेंस पर पड़ता है। सर्दी में बैटरी के अंदर की रासायनिक क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे करंट का उत्पादन घट जाता है। सेल्फ-स्टार्ट बाइकों में यह समस्या और बढ़ जाती है। अगर आपकी बैटरी पुरानी या कमजोर है, तो ठंड में वह मोटर को घुमाने के लिए पर्याप्त पावर नहीं दे पाती, जिसके कारण इंजन स्टार्ट नहीं होता।
इंजन को चालू करने में स्पार्क प्लग की भूमिका सबसे अहम होती है। लेकिन ठंड में जब फ्यूल पूरी तरह वाष्पित नहीं हो पाता, तब स्पार्क प्लग पर कार्बन या धूल जम जाती है। यदि उसके इलेक्ट्रोड के बीच गैप सही नहीं है, तो कमजोर स्पार्क बनता है। कमजोर स्पार्क के कारण फ्यूल-एयर मिक्सचर में आग नहीं लगती और इंजन स्टार्ट नहीं हो पाता।
बाइक स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल और हवा का सही अनुपात बेहद जरूरी होता है। ठंड में इंजन को गर्म होने में समय लगता है, इसलिए उसे थोड़ा ज़्यादा फ्यूल चाहिए होता है। अगर आप चोक का इस्तेमाल नहीं करते, तो फ्यूल कम पड़ जाता है। वहीं, फ्यूल इंजेक्शन (FI) सिस्टम वाली बाइक में अगर टेंपरेचर सेंसर खराब हो, तो वह ECU को गलत सिग्नल भेजता है, जिससे इंजन को सही फ्यूल मिक्सचर नहीं मिल पाता।
ये भी पढ़े: FASTag नियमों में बड़ा बदलाव: अब बिना FASTag वाहन चालकों को मिलेगी राहत, नवंबर से लागू होंगे नए नियम
ठंड के मौसम में बाइक को स्टार्ट करने से पहले थोड़ा समय दें। इंजन ऑयल और बैटरी की नियमित जांच करते रहें और स्पार्क प्लग को समय-समय पर साफ करें। चोक का इस्तेमाल सही तरीके से करें और यदि बाइक FI सिस्टम वाली है, तो सेंसर की सर्विसिंग जरूर करवाएं। इन छोटे-छोटे उपायों से सर्दियों में आपकी बाइक हर सुबह आसानी से स्टार्ट होगी।