Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो
  • चुनाव

  • ई-पेपर
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • राजनीति
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • क्राइम
  • नवभारत विशेष
  • मनोरंजन
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़
  • वायरल
  • अन्य
    • ऑटोमोबाइल
    • टेक्नॉलजी
    • करियर
    • धर्म
    • टूर एंड ट्रैवल
    • वीडियो
    • फोटो
    • चुनाव
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • क्राइम
  • लाइफ़स्टाइल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • राजनीति
  • बिज़नेस
  • ऑटोमोबाइल
  • टेक्नॉलजी
  • धर्म
  • वेब स्टोरीज़
  • करियर
  • टूर एंड ट्रैवल
  • वीडियो
  • फोटो
  • चुनाव
In Trends:
  • India vs West Indies |
  • ICC Women’s Cricket World Cup |
  • Sonam Wangchuck |
  • Bihar Assembly Election 2025 |
  • Weather Update |
  • Share Market
Follow Us
  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन रेंज को किया मजबूत; ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन हुई लॉन्च

  • By किर्तेश ढोबले
Updated On: May 28, 2024 | 11:20 AM
Follow Us
Close
Follow Us:

मुंबई: जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को इसके ग्‍लोबल लॉन्‍च के महज कुछ महीनों बाद ही भारत में लॉन्‍च किया है। यह चार वैरिएंट्स, ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में पेश की गई है। कार में ड्राइविंग के लिए बढ़ाई गई सुविधाओं के आधार पर इसको चलाने का मजा और बढ़ जाता है।

ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन श्रेणी में सबसे बड़ी 114 kW की प्रभावशाली बैटरी (सेगमेंट में सबसे बड़ी) के साथ मिलती है। एक बार चार्ज करने पर यह इंडस्‍ट्रीकी सबसे बेहतरीन 600 किमी की रेंज देती है (डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड)। ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन सिंगल चार्ज पर 505 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है (डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड)।

ऑडी क्यू8 ई- ट्रॉन ने आरामदायक सुविधाओं, बेहतरीन परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और बढ़ी हुई ड्राइविंग रेंज के साथ ई- ट्रॉन की विरासत और सफलता को नए मुकाम तक पहुंचाया है। इस लॉन्चिंग के साथ ऑडी ने अपनी नई कॉरपोरेट पहचान बनाई है। यह चार रिंग्स की नई, दो-आयामी डिजाइन में मिलती है, जो स्‍थायित्‍व के साथ लक्जरी मोबिलिटी का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 की एक्स-शोरूम किंमत क्रमशः 11,370,000, 12,610,000, 11,820,000, 13,060,000 रूपए हैं। 

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “आज हमने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के हमारे सफर में एक और कदम बढ़ाया है। हम इन खूबसूरत इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर बेहद खुश हैं। कार के बड़े बैटरी पैक सिर्फ कार की रेंज ही नहीं बढ़ाते, बल्कि इन मॉडलों की गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं। कार की इंजीनियरिंग में कई नए स्टाइलिश कंपोनेंट्स पेश किए गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह उपभोक्ताओं के विश्वास को और बढ़ाएंगे। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन हमारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रणनीति का अहम हिस्सा है और यह हमारे लाइन-अप को इलेक्ट्रिफाई करने की दिशा में हमारे सफर को और मजबूत करती है। नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन के संकलन के साथ, हमारे पास इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा संग्रह है।”

मुख्य विशेषताएं 

ड्राइव और परफॉर्मेंस :

  • ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में आगे और पीछे इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो एक साथ मिलकर 408 एचपी का पावर और 664 एनएम का टॉर्क पैदा करती है
  • इसी तरह, ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन 340 एचपी का पावर और 664 एनएम का टॉर्क पैदा करती है
  • ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन केवल 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन को यह रफ्तार पकड़ने में महज 6 सेकेंड का समय लगता है।
  • इन कारों में प्रतिष्ठित ई-क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है, जो ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ऑटो, डायनेमिक और ऑफरोड तीन मोड्स ऑफर करता है।
  • नई प्रोग्रेसिव स्टियरिंग से बेहद कम प्रयास और ज्यादा फीडबैक के साथ गाड़ी को आगे और पीछे मोड़ा जा सकता है
  • नई प्रोग्रेसिव एडजस्ट की जाने वाली राइड की ऊंचाई के साथ एडैप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है, जो ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को सभी तरह के इलाकों में चलने में सक्षम बनैती है
  • सात ड्राइव मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सिलेक्ट से ड्राइवर को सिंगल क्लिक में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की गतिशीलता को बदलने की इजाजत मिलती है।
  • यह कारें 226 एनएम की अधिक से अधिक ग्राउंड क्लियरेंस प्रदान करती हैं (जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है)। इससे कार सभी तरह के भूभागों और सड़कों पर आसानी से चलाई जा सकती है।

प्रभावशीलता और चार्जिंग:

  • ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन क्रमश: 582 किमी और 600 किमी तक की रेंज पेश करती है। इसका क्रेडिट इनकी बढ़ी हुई क्षमता की 114 kWh (इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ) लिथियम-आयन बैटरी को दिया जा सकता है। यह बैटरी कार को लंबी दूरी तक सफर करने में सक्षम बनाती है
  • ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, दोनों में 95 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी लगी है, जो इसे क्रमश: 491 किमी और 505 किमी की रेंज देने में सक्षम बनाती है। ( यह डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड है)
  • यह 22 kW AC और 170kW DC की चार्जिंग के साथ भी उपलब्ध है। (अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ)
  • पार्किंग की लचीली सुविधा प्रदान करने के लिए और आसानी से इस्तेमाल के लिए दोनों तरफ चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं।
  • पैडल शिफ्टर्स के माध्यम से एमएमआई मैनुअल सिलेक्शन से ऑटोमैटिक या मैनुअल मोड सेट कर तीन लेवल तक गाड़ी की सुरक्षा की जा सकती है
  • यह 26 मिनट में 20 से 60 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
  • इसे 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में 31 मिनट का वक्त लगता है
  • “माई ऑडी कनेक्ट ऐप” के तहत भारत में 1000 से ज्यादा चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों के साथ ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं को इस साल के अंत तक कॉम्‍प्‍लीमेंटरी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

आकर्षक एक्‍सटीरियर:

  • यह सबसे अलग सिंगल फ्रेम मास्क के साथ नई फ्रंट एवं रियर डिजाइन में मिलती है
  • चार रिंग्स के नए दो-आयामी डिजाइन के साथ ऑडी सिंगल फ्रेम प्रोजेक्शन लाइटें
  • डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स एनिमेटेड लाइटिंग प्रोजेक्‍शंस के साथ चारों दिशाओं में प्रकाश फैलाने की संभावना की नई राह खोलती है।
  • नौ एक्‍सटीरियर कलर ऑप्‍शंस जिसमें मेडीरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज्मा ब्‍लू, सोनिएरा रेड, मैग्‍नेट ग्रे, मैनहटन ग्रे और सियाम बेज शामिल हैं।
  • ऑडी एक्सक्लूसिव कस्टमाइजेशन से कार के बाहरी रंगों का विशाल पैलेट ऑफर किया जाता है।
  • रेड ब्रेक कैलिपर्स एक अनोखा स्टाइल स्टेमेंट बनाते हैं।
  • आर20, 5-आर्म “एरो” रिंग स्टाइल, ग्रेफाइट ग्रे, डायमंड टर्न्ड अलॉय व्हीवल्स कार की प्रीमियम विशेषताओं को और उभारते हैं।
  • गाड़ी के अगले और पिछले हिस्से में डोर एंट्रेंस एलईडी प्रोजेक्टर लाइट गाड़ी के डिजाइन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

आराम और तकनीक:

  • पार्क असिस्ट प्लस का फीचर केवल एक बटन को दबाने से गाड़ी की पार्किंग की सुविधा देता है। यह सिस्टम काफी स्मार्ट है। यह पाकिंग की तंग जगहों की पहचान (समानांतर और क्रमबद्ध रूप से) कर लेता है। किसी भी तरह की मुश्किल स्थिति से ब्रेक, ऑटोमैटिक गियर शिफ्टिंग और फुल ब्रेक का सहारा लेकर निपटा जा सकता है।
  • गाड़ी के ड्राइवर के लिए ड्राइविंग को सुखद बनाने के लिए बेहतरीन और अनुकूल दृश्य वाले 3डी सराउंड व्‍यू कैमरे लगे हैं, जिसमें पिंच और जूम फंक्शन भी है। इससे तंग और संकरी जगहों में नैविगेशन आसान होता है।
  • कार में सामान रखने की जगह तक आसान पहुंच के लिए इशारे से नियंत्रित होने वाली बूट-लिड है।
  • इसमें 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार कार को गर्म या ठंडा रखने की इजाजत मिलती है।
  • केबिन में बैठने का तरोताजा अहसास देने के लिए हवा को साफ रखने के लिए एयर आयोनाइजडर और खुशबू की सुविधा दी गई है।

इंटीरियर और इंफोटेनमेंट:

  • कार का इंटीरियर तीन रंगों के विकल्पों, ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज ऐऔर ब्लैक में ऑफर किय़ा जाता हैं।
  • कार की सीटों के लिए वालकोना और मिलानो की चमड़े की सीटों और लेदरेट के मिश्रण वाली गद्दियों का ऑप्शन मिलता है
  • ऑडी एक्सक्लूसिव के माध्यम से अतिरिक्त भीतरी रंग और गाड़ी को अपनी पर्सनैलिटी के अनुकूल बनाने की सुविधा ऑफर की जाती है।
  • गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे यात्री के लिए सीट वेंटिलेशन और मसाज के फीचर के साथ बेहतरीन सुविधाएं ऑफर की गई हैं। मेमोरी फंक्शन,4-वे लुम्‍बर सपोर्ट और हीटर के साथ पावर एडजस्टबिलिटी का फीचर भी है।
  • इसमें पैनारोमिक सनरूफ की सुविधा भी दी गई है, जिससे सूरज की रोशनी का अहसास होता है। कार में पर्याप्त जगह और वेंटिलेशन सुनिश्चित होता है।
  • पूरी तरह डिजिटल, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस तीन अलग-अलग नजरिये से ड्राइवर के लिए उपयोगी सारी जानकारी को डिस्प्ले करता है, जो एसएमआई से अनुकूलता में सक्षम होता है।
  • एमएमआई टच रेस्पॉन्स के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस सभी तरह की गाड़ियों और यात्रियों के मनोरंजन की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्क्रीन टच करते ही फीडबैक मिलता जाता है।
  • 3डी साउंड स्पीकर्स और सबवूफर्स सहित 16 स्पीकर्स के साथ बीएंडओ प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 705 वॉट के कुल आउटपुट के साथ 15 चैनल का एंप्लिफायर भी है।
  • एंबिएंट लाइटिंग पैकेज प्लस 30 कलर ऑप्शन के साथ गाड़ी में बैठे यात्रियों को उनमके मूड के अनुसार कलर बदलने का ऑप्शन देता है।
  • वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलने वाले ऑडी फोन बॉक्स से मोबाइल को सफर में चार्ज किया जा सकता है।

सुरक्षा:

  • गाड़ी चलाते समय अपनी लेन को छोड़ने की चेतावनी से लेन की मान्यता प्राप्त मार्किंग से अलग हटने को रोकने में मदद मिलती है। गाड़ी चलाते समय सावधानी के लिए करेक्टिव स्टियरिंग इंटरवेंशन का फीचर दिया गया है।
  • यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए 8 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है
  • इमरजेंसी ब्रेक लगाने के समय या गाड़ी की रफ्तार को हैंडल करने के समय ऑडी प्री-सेंस बेसिक कुछ प्रतिरोधात्मक सुरक्षा उपायों को लागू करता है।
  • कार के टायरों में हवा कम होने की तुरंत सूचना देने के लिए इसमें डायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।
  • सड़क पर बेहतर ढंग से सुरक्षा के लिए इसमें एंटी-थेफ्ट व्हील्स बोल्ट्स और पहियों के ढीले होने की चेतावनी भी सिस्टम की ओर से दी जाती है।
  • पिछली बेंच सीट के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और टॉप टेथर की सुविधा दी गई है।

डिजिटाइजेशन:

  • ई-ट्रॉन हब एक स्पेशल टैब है, जो “माई ऑडी कनेक्ट” ऐप पर उपलब्ध है, यह आपके इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में कई फंक्शंस और फीचर की रेंज के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करता है।
  • “चार्ज माई ऑडी” “माई ऑडी कनेक्ट ऐप” पर उपलब्ध है। यह एक वन स्टॉप सोल्यूशन है, जो एक ही ऐप पर ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं को कई चार्जिंग पार्टनर्स तक पहुंच उपलब्ध कराती है। ऑडी ई-ट्रॉन के मालिकों को इस समय “चार्ज माई ऑडी” के 1000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध हैं। आने वाले महीनों में कई और चार्जिंग पॉइंट्स बढ़ाए जाएंगे।
  • “माई ऑडी कनेक्ट” ऐप का नया ऐपल वॉच वर्जन उपभोक्ताओं के लिए पेश किया गया है। “माई ऑडी कनेक्ट” का अकाउंट बनने के बाद यह फीचर आईफोन पर स्वतंत्र रूप से काम करेगा। (एपल वॉच सेल्‍युलर के साथ एक्टिव डेटा कनेक्शन की जरूरत होती है) यह उपभोक्ताओं को दूरदराज से उनकी ऑडी की पिछली लोकेशन देखने की इजाजत देता है और ऐपल वॉच का प्रयोग कर अपनी दिशा का पता लगाता है। इससे मौजूदा वाहन के आंकड़ों से जुड़ी सूचनाएं भी मिलती हैं, जिसमें ड्राइविंग रेंज, बैटरी लेवल और चार्ज स्टेटस शामिल होगा। यह सुविधा जल्द ही ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • “माई ऑडी कनेक्ट” ऐप पर नया ऑनलाइन बुकिंग फीचर दिया गया है जो उपभोक्ताओं को ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में उपलब्ध फीचर्स में अपने काम के फीचर चुनने में मदद करता है। ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट के तरह-तरह के मोड से ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की बुकिंग भी करा सकते हैं।

स्वामित्व का अनुभव:

  • इसमें 10 साल का कॉम्‍प्‍लीमेंटरी रोड साइड असिस्टेंट्स मिलता है (जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ है)
  • 8 साल या 160,000 किमी, जो भी पहले हो, की हाई वोल्टेज बैटरी वॉरंटी ।
  • सीमित अवधि के लिए 2+3 साल की कॉम्‍प्‍लीमेंटरी वारंटी मिलती है, जो 7 साल तक बढ़ाई जा सकती है
  • समय–समय पर गाड़ी के रखरखाव और संपूर्ण मेंटेनेंस पैकज 7 साल तक के लिए उपलब्ध है
  • 8 हाई वोल्टेज बैटरी रिपेयर सेंटर्स हैं। यह इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले सेंटर हैं, जो किसी तरह की बैटरी की रिपेयरिंग में लगने वाले समय को कम कर देते हैं।

Audi india strengthens the e tron range audi q8 e tron and q8 sportback e tron launched

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Aug 18, 2023 | 07:00 PM

Topics:  

  • Audi

सम्बंधित ख़बरें

1

Audi ने घटाई कारों की कीमतें, ग्राहकों को मिलेगा 8 लाख तक का फायदा

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.