मुंबई: जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को इसके ग्लोबल लॉन्च के महज कुछ महीनों बाद ही भारत में लॉन्च किया है। यह चार वैरिएंट्स, ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में पेश की गई है। कार में ड्राइविंग के लिए बढ़ाई गई सुविधाओं के आधार पर इसको चलाने का मजा और बढ़ जाता है।
ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन श्रेणी में सबसे बड़ी 114 kW की प्रभावशाली बैटरी (सेगमेंट में सबसे बड़ी) के साथ मिलती है। एक बार चार्ज करने पर यह इंडस्ट्रीकी सबसे बेहतरीन 600 किमी की रेंज देती है (डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड)। ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन सिंगल चार्ज पर 505 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है (डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड)।
ऑडी क्यू8 ई- ट्रॉन ने आरामदायक सुविधाओं, बेहतरीन परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और बढ़ी हुई ड्राइविंग रेंज के साथ ई- ट्रॉन की विरासत और सफलता को नए मुकाम तक पहुंचाया है। इस लॉन्चिंग के साथ ऑडी ने अपनी नई कॉरपोरेट पहचान बनाई है। यह चार रिंग्स की नई, दो-आयामी डिजाइन में मिलती है, जो स्थायित्व के साथ लक्जरी मोबिलिटी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 की एक्स-शोरूम किंमत क्रमशः 11,370,000, 12,610,000, 11,820,000, 13,060,000 रूपए हैं।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “आज हमने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के हमारे सफर में एक और कदम बढ़ाया है। हम इन खूबसूरत इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर बेहद खुश हैं। कार के बड़े बैटरी पैक सिर्फ कार की रेंज ही नहीं बढ़ाते, बल्कि इन मॉडलों की गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं। कार की इंजीनियरिंग में कई नए स्टाइलिश कंपोनेंट्स पेश किए गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह उपभोक्ताओं के विश्वास को और बढ़ाएंगे। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन हमारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रणनीति का अहम हिस्सा है और यह हमारे लाइन-अप को इलेक्ट्रिफाई करने की दिशा में हमारे सफर को और मजबूत करती है। नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन के संकलन के साथ, हमारे पास इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा संग्रह है।”