ऑडी आरएस क्यू 8 (सौ. सोशल मीडिया )
मुंबई : जर्मनी की लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने सोमवार को भारत में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली आरएस क्यू8 एसयूवी के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 2.49 करोड़ रुपये रखी गई है। कार के लॉन्च के समय ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने ये कहा है कि आरएस क्यू8 मॉडल प्रमुख रुप से ऑडी को ब्रांड बनाने पर ध्यान केंद्रित हैं।
बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा है कि यह ऑडी द्वारा अबतक बनाई गई सबसे मजबूत एसयूवी है। इसलिए यह एक स्पेशल कार है, जो हमें ज्यादा सेल्स में मदद करेगी। साथ ही ढिल्लन ने कहा है कि भारत में हमारे आरएस मॉडल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे हमें अपने कार पोर्टफोलियो का विस्तार जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा से कहा कि भारत में लक्जरी कार सेगमेंट एक बढ़ते स्टार्टअप की तरह है और यह आकार में तभी अच्छा हो सकता है जब यह 5 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर जाए। फिलहाल में देश में टोटल कार सेल्स में लक्जरी कारों का हिस्सा 1 प्रतिशत है। ढिल्लन ने यह भी कहा कि सप्लाई चेन के मुद्दों के कारण पिछले साल मात्रा में गिरावट देखने के बाद कंपनी इस साल सेल्स के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।
ढिल्लन ने कहा है कि भारत में लक्जरी कार इंडस्ट्री एक स्टार्टअप की तरह है जो अभी भी बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि जब हम टोटल कार मार्केट का लगभग 5 प्रतिशत की सीमा पार कर लेंगे तो लक्जरी कार इंडस्ट्री बेहतर स्थिति में होगी और मुझे लगता है कि ऐसा होना संभव हैं।
उन्होंने कहा कि यह निश्चित नहीं है कि 5 प्रतिशत हिस्सा पहुंचने में कितना समय लगेगा। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि समग्र इंडस्ट्री कैसा प्रदर्शन करता है, क्योंकि मांग के मामले में अभी जो कुछ भी उपलब्ध है वह पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि भारत में साल 2024 में 42 लाख कारों की सेलिंग हुई। हमारा अनुमान है कि इस साल भी सेल्स लगभग 43 लाख रहेगी।
उन्होंने कहा है कि लक्जरी कार की बात की जाए तो पिछले साल 51,000 कारें बेची गईं और मुझे लगता है कि इस साल, यह आंकड़ा 55,000 इकाई रहेगा। पिछले साल ऑडी इंडिया की सेल्स 5,816 इकाई रही। यह साल 2023 में बेची गई 7,931 यूनिट की तुलना में 26.7 प्रतिशत कम है।
ऑटोमोबाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस बारे में उन्होंने कहा है कि ऑडी इंडिया का परफॉर्मेंस साल 2022 और साल 2023 में अच्छा रहा था, लेकिन पिछले साल हमारी सेल्स में गिरावट आयी थी क्योंकि पहली दो तिमाहियों में, किसी कारण से हमारे लिए कारों की सप्लाई अपर्याप्त हुई, लेकिन मुझे लगता है कि हमने चीजों को ठीक करने में तेजी से कदम उठाया है और साल 2024 की आखिरी तिमाही में प्रदर्शन अच्छा था। मेरा मानना है कि इस साल भी हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)