AI Bike में क्या कुछ है खास। (सौ. X)
Garuda AI bike: सोशल मीडिया पर इन दिनों सूरत के इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनाई गई एक AI बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है। भगवान विष्णु की सवारी के नाम पर इसका नाम ‘गरुड़’ रखा गया है। देखने में यह बाइक बिल्कुल हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन फिल्मों जैसी लगती है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
सूरत के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों शिवम, गुरप्रीत और गणेश ने मिलकर इस AI बाइक को तैयार किया है। खास बात यह है कि इस बाइक को मैन्युअल मोड और ऑटो मोड (बिना ड्राइवर के) दोनों तरह से चलाया जा सकता है। इसमें 4 कैमरे और कई एडवांस सेंसर लगाए गए हैं जो सेफ्टी के लिहाज से मददगार साबित होते हैं। साथ ही, बाइक में GPS सिस्टम और घर पर आसानी से चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसके 70% पार्ट्स छात्रों ने खुद वर्कशॉप पर बनाए हैं या फिर कबाड़ मार्केट से खरीदे हैं। बाइक का डिजाइन गुरप्रीत ने तैयार किया, एडिटिंग का काम गणेश ने संभाला, जबकि तकनीकी असेंबलिंग का नेतृत्व शिवम ने किया। इस बाइक को तैयार करने में लगभग 1,80,000 रुपये का खर्च आया और इसे बनाने में करीब एक साल का समय लगा।
🚵 Meet Garuda — India’s first AI bike built from 50% scrap! 💡
Created by three students inspired by Tesla, this ₹1.8L marvel can think, respond, and act in real time. From auto road-mapping to pothole detection, it’s packed with GPS, sensors, wireless charging & a 220 km… pic.twitter.com/97cy03CnWo
— The Better India (@thebetterindia) August 27, 2025
‘गरुड़’ AI बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 220 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जो इसे और भी हाई-टेक बनाती है। हालांकि, इसमें लगे मोटर और बैटरी की क्षमता के बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े: गोंडल के महाराजा हिमांशु का अनोखा कार कलेक्शन: नौ AMG कारों के मालिक
इस AI बाइक ने न सिर्फ छात्रों की क्रिएटिविटी को उजागर किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि भारत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश है। छात्रों का कहना है कि – “यह सिर्फ एक डेमो प्रोजेक्ट है, हमारा लक्ष्य आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाना है।”