Vida VX2 में क्या खुच होगा खास। (सौ. Hero)
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida एक बार फिर सुर्खियों में है। कंपनी 1 जुलाई 2025 को अपनी नई और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 को लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह स्कूटर मौजूदा Vida V2 लाइनअप से नीचे पोजिशन की जाएगी और इसकी कीमत भी बेहद प्रतिस्पर्धी होगी।
ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस की गई Vida Z को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह नई VX2 स्कूटर वही होगी या नहीं। अब स्पाई शॉट्स ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। सामने आई तस्वीरों से स्पष्ट है कि VX2 दरअसल Vida Z का रीबैज वर्जन है, जिसे कम कीमत पर पेश किया जाएगा। शोरूम में इसकी यूनिट्स बिना किसी कवर के देखी गई हैं, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिली है।
Ola Electric ने टाली S1 Z और Gig स्कूटर्स की डिलीवरी, अब पूरा फोकस Roadster प्लेटफॉर्म पर
Vida VX2 को मैट येलो फिनिश में देखा गया है और इसके साइड पैनल पर VX2 और Plus बैजिंग भी मौजूद है, जो इसके मल्टीपल वेरिएंट्स की पुष्टि करता है। उम्मीद है कि VX2 भी Lite, Plus और Pro वेरिएंट्स में आएगी। तुलना करें तो Vida V2 की कीमतें ₹74,000 से शुरू होकर ₹1,15,300 तक जाती हैं, जबकि VX2 की कीमत ₹65,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, सिक्वेंशियल इंडिकेटर्स, 12-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, VX2 में स्मार्ट की की जगह फिजिकल की होल, और छोटा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे यह V2 Lite से थोड़ा कम प्रीमियम नजर आता है।
Vida VX2 में टचस्क्रीन डिस्प्ले नहीं होगा, जबकि V2 में यह बेस वेरिएंट में भी स्टैंडर्ड आता है। बॉडी पैनल्स भी काफी सिंपल रखे गए हैं। इसमें सिंगल पीस सीट दी गई है, जो कि स्प्लिट सीट से अलग है। पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसमें 2.2 kWh से 3.9 kWh तक की रिमूवेबल बैटरियों का उपयोग किया जाएगा। IDC रेंज 165 किमी तक जा सकती है।