Car Tips For AC (सौ.Freepik)
Car Tips For AC. अगर आप भी अपनी कार में हर वक्त AC चलते हैं और आरामदायक महसूस करते हैं। खासकर गर्मियों के समय तो आपको इसका नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए अगर आप ऐसे करते है तो इसका बुरा प्रभाव देखा जाएगा। अगर आप भी अपनी कार में लगातार AC का इस्तेमाल करते हैं। तो इसका आपकी सेहत के साथ आपकी कार की परफॉर्मेंस पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इसके कुछ नुकसानों के बारे में बताएंगे।
कार में लगातार AC चलने से इंजन पर दबाव पड़ता है। लगातार इस्तेमाल से आपकी कार का फ्यूल एफिशिएंसी काम हो जाएगा और ईंधन भी ज्यादा लगेगा।
AC का लगातार इस्तेमाल करने से कार में मौजूद बैटरी और इलेक्ट्रानिक सिस्टम पर असर देखा जाता है। AC चलाने से बैटरी जल्दी डैमेज हो जाती है और डिस्चार्ज भी जल्दी होती है। जिस कारण से बार-बार बैटरी चेंज करना या फिर उसे रिपेयर करने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर भी इसका प्रभाव देखा जाता है। जिस वजह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का काम करने का तरीका काम हो जाता है।
ये भी पढ़े: नए अवतार में लॉन्च होगी दमदार टोयोटा फॉर्च्युनर, यहां हैं फीचर्स और कीमत से जुड़ी सारी जानकारी
कार के अंदर AC का लगातार इस्तेमाल करने से कार में मौजूद हवा ताजी नहीं रहती। बंद कार में AC चलाने से कार के अंदर की हवा ही बार-बार रीसर्क्युलेट होती है। जो हानिकारक बैक्टीरिया और फंगी को जन्म देती है। यह हवा की गुणवत्ता पर असर करता है और इससे जुड़ी परेशानियों को पैदा करता है।
कार में AC का लगातार इस्तेमाल कार्बन डाइऑक्साइड को बढ़ाता है। जो पर्यावरण को नुकसान पहुचाता है। लगातार AC का इस्तेमाल कार्बन फुटप्रिंट्स को बढ़ा देता है। जिस कारण से नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे परेशानियां भी होती है।
अगर आप भी कार के अंदर AC चलाना पसंद करते हैं। तो आप फंगल इन्फेक्शन और बैक्टीरिया की ग्रोथ को न्योता दे रहे हैं। खासकर कि जब AC का उपयोग आप लगातार करते हैं। जिस वजह से आपकी कार का फिल्टर ठीक से मेंटेन नहीं रहता। इससे कार में सवार लोगों को एलर्जी, अस्थमा और अन्य सांस संबंधी समस्याएं पैदा होने लगती है।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन कैसे खरीदें Car Insurance, फोर व्हीलर के लिए इन बातों का रखें ध्यान
लगातार इस्तेमाल करने से AC सिस्टम में खराबी भी आती है। जिससे कंप्रेसर और कंडीशनर जल्दी खराब हो जाते हैं। जिसकी मरम्मत बार-बार करनी पड़ती है और यह आपकी जेब पर भारी पड़ता है।
AC के लगातार इस्तेमाल से कार की कुल माइलेज पर असर पड़ता है, क्योंकि AC के कारण इंजन पर दबाव पड़ता है। जिस वजह से कार की माइलेज में 10 से 15% तक कमी आती है।