नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023)के वॉर्म-अप मुकाबले (Warm UP Matches) शुरू हो रहे हैं। वहीं आज पहले दिन तीन वार्मअप मैच होंगे। इनमें न्यूजीलैंड का पाकिस्तान से, बांग्लादेश का श्रीलंका से और अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका से सामना होगा। ये मैच आज तीन अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। यहां जानें पहले जानकारी।
पहला मुकाबला: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (उप्पल) में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह खेल आज दोपहर 2:00 बजे से होगा। वहीं टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। हालांकि इस मैच में दर्शकों की एंट्री नहीं है। आज के इस मैच में केन विलियमसन चोट से अपने वापसी करेंगे। ऐसे में उनके आज का वॉर्म-अप मैच खेलने की संभावना कम है। अगर विलियमसन नहीं खेले तो उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे।
दोंनों टीमों का रिकॉर्ड
आंकड़ों को देखें तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 115 वनडे मुकाबले हुए हैं। जहां न्यूजीलैंड ने 51 तो पाकिस्तान ने 60 मैचों में जीत हासिल की है। 3 मैच नो रिजल्ट और 1 टाई रहा है। बता दें कि, वॉर्म अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती है लिहाजा इस मैच में कोई भी रिकॉर्ड नहीं बदलेगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ मोहम्मद वसीम जूनियर और हसन अली।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चापमन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।
दूसरा मुकाबला: बांग्लादेश vs श्रीलंका
वहीं आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका होगा। इस खेल कि भी शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी। जिसका टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
दोंनों टीमों का रिकॉर्ड
आंकड़ों के अनुसार बांलादेश-श्रीलंका के बीच अब तक 53 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने 42 और बांग्लादेश ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 2 मैच नो रिजल्ट रहे हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजिथा, मथीश पथिराना, लाहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो (उपकप्तान), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।
तीसरा मुकाबला : अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका
आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। जिसकी शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से ही होगी। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
ख़ास बात यह है कि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी टीम के दोनों वॉर्म-अप मैच ही नहीं खेलेंगे। दरअसल पारिवारिक कारणों के चलते वे घर लौट गए हैं। बावुमा के गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व ऐडन मार्करम करेंगे।
दोंनों टीमों का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अब तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला गया है। जिसमें साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से जीत मिली थी। ये मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 में ही हुआ था।
दोनों टीमों का स्कॉड
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रियाज हसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, राशिद खान, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और नूर अहमद।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, रासी वान डर डसन, मार्को यानसन, एंडिले फेलुक्वायो, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स और टेम्बा बावुमा।
वॉर्म-अप मैच के कुछ दिलचस्प तथ्य