एक दूसरे के प्यार में डूबे शमिता शेट्टी और राकेश बापट से करण जौहर ने पूछा यह सवाल, शर्म से अदाकारा हुई लाल
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इनदिनों नजर आ रहे कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं। शो में यह दोनों एक दूसरे का कनेक्शन बनकर नजर आ रहे हैं। लेकिन केशन बनते ही इन दोनों में नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं। बिग बोस ओटीटी में इन्हे कपल के तौर पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जोड़ी हर किसी के जुबान पर छाई हुई हैं।
इन दोनों की नजदीकियोपन को देख शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) भी इनकी टांग खींचते हुए नजर आए हैं। दरअसल बिग बॉस ओटीटी के बीते एपिसोड में करण जौहर ने राकेश बापट को शमिता को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर शमिता शर्म से पानी पानी हो गई हैं। बिग बॉस ओटीटी के बीते एपिसोड में काफी मस्ती हुई हैं।
ऐसे मौके पर जब होस्ट करण जौहर ने शमिता शेट्टी को क्यूट कहा तो राकेश बापट ने सहमति जताई। वही करण ने राकेश से यह पूछा की क्या शमिता ‘शरारा’ हैं ? इसपर राकेश ने हामी भरी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शमिता बेहद अच्छी और खूबसूरत हैं। वह सभी का ध्यान रखती हैं और वह एक कम्पलीट पैकेज भी हैं।’ फिर करण ने उनसे पूछा कि क्या शमिता हॉट हैं ? इस पर राकेश कहते है ‘बहुत हॉट हैं’, राकेश की इस जवाब को सुनकर शमिता शर्मा जाती हैं और कहती है कि ‘यह बहुत एम्बैरसिंग हैं।
बिग बॉस के बीते एपिसोड में जब राकेश वाइट कुर्ता पैजामा पहनकर आते है तभी शमिता उन्हें क्यूट कहकर एक किस मांगती हैं। बिग बॉस के घर में शमिता और राकेश की शानदार जोड़ी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री भले ही घर में नई हो लेकिन इन्हे दर्शकों का भर भर के प्यार मिल रहा हैं।
वैसे आपको शमिता और राकेश की यह केमिस्ट्री कैसी लगती हैं? कमेंट बॉक्स में बताएं।