Pic: Social Media
नई दिल्ली. आज 1 अप्रैल (1 st April) है, या यूँ कहें कि बदलावों का शनिवार। इस दिन को लेकर पूरे देश में हल्ला और बवाल रहता है, आखिर क्यों ? अरे भाई! 1 अप्रैल का से बहुत बड़ा बदलाव होता है। आज ही के दिन से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है। जिसके साथ कई बदलाव आते हैं या होते हैं, जिसका सीधा असर आपकी-हमारी जेब पर पड़ता है। ऐसे में आज यानी 1 अप्रैल को ये जानना बहुत जरुरी है कि आज से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं। जी हां दोस्तों, आज से नीचे दिए सभी पुराने नियम बदलने जा रहे हैं।
बदले ये पुराने नियम, देखें एक नजर