नई दिल्ली. जहां एक तरफ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Aanantnaag) में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में देश के 5 जांबाज शहीद हुए हैं। वहीं अब अनंतनाग मुठभेड़ पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि, “कल जो हुआ है बहुत ही निंदनीय है। जवानों की शहादत हुई। उसी समय भाजपा के हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था। भारत पाकिस्तान का मैच कुछ दिन पहले भी हुआ है। पाकिस्तान जब आतंकी माहौल बनाता है तो उनके साथ किसी प्रकार का संवाद नहीं होना चाहिए चाहे वे खेल के मैदान पर ही क्यों ना हो। अगर अब कोई मैच होता है तो हम उसका विरोध करेंगे।”
वहीं मामले पर इसके पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को अलग-थलग करना पड़ेगा। पाकिस्तान भारत में मैच खेलने ऐसे माहौल में क्यों आ रहा है। इधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, “जवान आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद हुए। तभी भारत के प्रधानमंत्री जी-20 की सफलता का जश्न मना रहे थे। ये संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।”
जानकारी दें कि, अनंतनाग में बीते बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी कर दी। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और DSP हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए थे। वहीं मामले पर न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक जवान अब भी लापता है। आशंका है कि वह मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ है।