नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी गुरूवार 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और इस दौरान वह यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आज PM मोदी ने पिथोरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की है।
#WATCH | Pithoragarh, Uttarakhand: PM Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund.
PM Modi will also visit Gunji village to interact with local people, along with the Army, ITBP and BRO. pic.twitter.com/BPLv8eql5I
— ANI (@ANI) October 12, 2023
आज PM मोदी अपने दौरे की शुरुआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ की है। उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे । इसके साथ ही आज PM मोदी अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान शिव की पूजा करेंगे और फिर पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund in Pithoragarh. pic.twitter.com/7b0kvg1IrY
— ANI (@ANI) October 12, 2023
इस बाबत PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर कहा था कि, “हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा।” उन्होंने कहा था कि, “मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा। मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं।”