कैसे तय होती है लोकसभा चुनाव की तारीख
नई दिल्ली: जहां एक तरफ 17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) का कार्यकाल 16 जून 2024 में पूर्ण होने को है। ऐसे में अब देश के चुनाव (Loksabha Elections) आयोग, आगामी आम चुनावों की तैयारियों में लगा चूका है। वैसे आज हर किसी के मन में सवाल है कि, लोकसभा चुनाव 2024 आखिर कब होंगे? दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर चुनाव आयोग का एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमे कहा गया कि 16 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू होंगे।
चुनाव आयोग के इस लेटर के वायरल होने के बाद चुनाव तारीख को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया। हालांकि चुनाव आयोग (Election Comission) ने यह साफ कहा है कि, ये जरूरी नहीं कि इसी तारीख से चुनाव हो। सोशल मीडिया पर वायरल चुनाव की संभावित तारीख एक सुझाव है। ये तारीख इसलिए भी दी गई है ताकि अधिकारी जिला स्तर पर चुनाव की योजनाओं को समय से पूरा कर सकें और जरुरी व्यवस्था बना सकें।
जनकारी दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 की स्पष्टता के अनुसार भारत में लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा चुनावों का आयोजन भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ही अपने तय समय और मानकों में करता है।
चुनाव आयोग की यह प्रमुख जिम्मेदारी है कि वह संविधान द्वारा निर्धारित समय-सीमा और तय मानकों में चुनाव संपन्न कराए। ऐसे लोकसभा चुनाव की तारीख तय करने में भी आयोग की ही भूमिका सर्वोपरि होती है।
जानकारी दें कि लोकसभा के हर सदन का कार्यकाल 5 साल का होता है और इस 5 साल की समय सीमा खत्म होने से पहले ही नए चुनाव कराए जाने चाहिए। ऐसे में आयोग लोकसभा चुनाव की तारीख इस तरह से सुनिश्चित करता है जिससे संविधान की ओर से निर्धारित समय-सीमा का उल्लंघन न हो।
लेकिन निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख तय करते समय कुछ जटिल परिस्थितियों को भी ध्यान में रखता है। जैसे- तारीख ऐसी हो कि चुनाव वाले दिन उस एरिया में ज्यादा गर्मी या बारिश न हो जिससे मतदान प्रभावित न होने पाए।
इन सब परिस्थितियों का ध्यान रख्रते हुए ऐसी तारीख का चयन होता है जिससे किसी भी राजनीतिक दल को अनुचित लाभ भी न पहुंचे और चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें। इसके अलावा निर्वाचन आयोग धार्मिक त्योहार, नेशनल हॉलीडेज, खास परीक्षाओं की तारीख, सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर भी निर्वाचन आयोग को विचार करना होता है।
हालाँकि लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलानअब तक नहीं हुआ है। लेकिन बीते 4 लोकसभा चुनावों का अवलोकन करें तो, अप्रैल से ही मतदान शुरू होकर मई तक चुनाव संपन्न हो जाते हैं। साल 2019 में 11 अप्रैल से, 2014 में 7 अप्रैल, 2009 में 16 अप्रैल और 2004 में 20 अप्रैल से ही चुनाव की शुरुआत हुई थी।
ऐसे माना जा रहा है कि 2024 में आगामी 18वीं लोकसभा के सदस्य चुनने के लिए अप्रैल से मई तक मतदान की प्रक्रिया चल सकती है। देखा जाए तो मार्च से मई तक का समय मौसम के लिहाज से भी ठीक माना जाता है। इस बार ये चुनाव पांच से सात अलग चरणों में हो सकते हैं।