File Pic
नई दिल्ली/उडुपी (कर्नाटक):कर्नाटक(Karnatka) के उडुपी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक रघुपति भट (Raghupati Bhat) ने बागी तेवर दिखाते हुए आगामी तीन जून को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दक्षिण-पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भट्ट ने “क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि” के रूप में चुनाव लड़ने का इरादा व्यक्त किया है।
वहीं BJP ने उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट न देकर यशपाल सुवर्णा को उम्मीदवार बनाया था, तब से वह नाराज हैं। उन्हें विधान परिषद चुनाव में कर्नाटक दक्षिण पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद थी और उन्होंने इसके लिए कड़ी पैरवी की थी, लेकिन पार्टी ने डॉ. धनंज्य सरजी को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि, इससे पहले उत्तरप्रदेश में कैसरगंज सीट से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी ऐसे ही बगावती तेवर दिखा चुके हैं. दरअसल BJP सांसद ने अपने ही मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) की बुलडोजर नीति का पुरजोर विरोध किया है। अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने कहा कि, वो खुद बुलडोज़र नीति के विरोधी हैं। उनके अनुसार एक ‘घर’ बड़ी मुश्किल से बनता है। जानकारी दें कि, BJP ने इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट चुकी है। अब उनकी जगह बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है।(एजेंसी)