File Pic
नई दिल्ली. जब एक तरफ, इलोन मस्क (Eloon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले Twitter) की कमान बहुत दिनों से संभाल ली है, तब से उक्त प्लेटफॉर्म में रोजाना बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। देखा जाए तो इलोन मस्क यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए धीरे-धीरे नए-नए फीचर्स को X में जोड़ते जा रहे हैं। वहीं मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि अब कंपनी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जल्द जोड़ रही है।
Elon Musk announces video and audio call features to come soon on the social media platform ‘X’. pic.twitter.com/Gb9dQiyDRQ — ANI (@ANI) August 31, 2023
दरअसल ‘X’ में इलोन मस्क के पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, X (ट्विटर) में जुड़ने वाले इस नए फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स के अलावा अब उनके एपल आईफोन और मैक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। वहीं मस्क की मानें तो इस फीचर की सबसे खास बात यह होगी कि बिना फोन नंबर के यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल का भी लुत्फ उठा पाएंगे।
कब से मिलेगा ‘ये फीचर’
जानकारी दें कि, इलोन मस्क के पोस्ट से फिलहाल इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि आखिर कब तक इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। लेकिन बताया जा रहा है कि, जल्द ही ये फीचर यूजर्स के लिए जारी होगा
तैयार होगा ‘सुपर ऐप’ भी
देखा जाए तो इलोन मस्क खुद के ऐप को सुपर ऐप बनाना चाहते हैं। अब इस बाबत खुद मस्क ने दावा किया है कि X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। अब अगर ऐसा होता है तो ये वाकई बहुत कमाल और जबरदस्त होगा क्योंकि अब फिलहाल तक ऐसा कोई भी ऐप नहीं है जिसमें इस तरह की बेहतरीन सुविधा भी मिलती हो।