वाशिम. पुलिस महासंचालकों के आदेश नुसार वाशिम जिला पुलिस दल के 42 पुलिस कर्मचारीयों को पत्येकी 70 हजार रुपये मोटर वाहन खरीदी करने के हेतु से जिला पुलिस अधक्षिक वसंत परदेशी ने मोटर सायकल खरीदी करके कार्यालय मे वितरण किए जाएंगे ऐसे आदेश संबधित वरष्ठि लिपिक व कर्मचारीयों को दिए थे़ इस के अनुसार मोटरसायकल के लिए 70 हजार रुपयो की राशी अग्रीम मंजुर किया जाकर इन मे से खरेदी किए गए 42 वाहनो का पुलिस कर्मचारीयों को दि़ 17 अक्टुबर को शाम 5 बजे वितरण किया गया़ जिला पुलिस अधक्षिक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के लिए पुलिस उपअधक्षिक मृदुला लाड ,सरला हिवरकर उपस्थित थी़ इनके हाथो पुलिस कर्मचारीयों को वाहनो की चाबी दी गई़ नागरिको ने यातायात नियमों का पालन करने बाबत मार्गदर्शन करने के साथ ही पुलिस कर्मचारीयों ने भी नियमो का उल्लघंन नही करते हुए वाहन चलाने का आवाहन मृदुला लाह ने किया गया़ इस पहल का पुलिस कर्मचारीयों की ओर से स्वागत किया जा रहा है़