PF के Balance को चेक करने का आसान तरीका। (सौ. Freepik)
PF Balance Check: PF अकाउंट में जमा पैसों की जानकारी लेना पहले काफी मुश्किल काम माना जाता था। कई बार लोगों को इसके लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन अब कर्मचारियों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और बैलेंस चेक करने के लिए आसान विकल्प उपलब्ध करा दिए हैं। अब पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपके पास एक नहीं बल्कि तीन-तीन तरीके मौजूद हैं।
पहले लोग PF पासबुक या बैलेंस देखने के लिए UMANG ऐप का सहारा लेते थे। लेकिन अब DigiLocker ऐप के आने से यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। इस ऐप में आप कुछ ही सेकेंड में अपना PF बैलेंस देख सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड भी कर सकते हैं।
DigiLocker पर PF चेक करने का तरीका:
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तब भी आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक मिस कॉल देना होगा।
ये भी पढ़े: 1976 के बाद ब्रिटेन में सबसे बड़ा जल संकट, सरकार की अनोखी सलाह पर उठे सवाल
आप चाहे तो SMS भेजकर भी PF बैलेंस जान सकते हैं।
अब पीएफ बैलेंस जानना मुश्किल नहीं रहा। चाहे आप इंटरनेट का इस्तेमाल करें या बिना इंटरनेट के, DigiLocker ऐप, मिस कॉल और SMS के ज़रिए चुटकियों में अपने अकाउंट की जानकारी पा सकते हैं। सरकार का यह कदम लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है।